ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला सचिव एवं राज्य परिषद सदस्य कामरेड बैजनाथ ठाकुर का निधन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बैजनाथ ठाकुर का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके एकमात्र पुत्र नंदेश ठाकुर के मुखागनी से किया गया । कामरेड बैधनाथ ठाकुर की मृत्यु दिनांक 10,01, 2022 को 86 वर्ष के उम्र में हो गई, वे भाकपा के आजीवन जुझारू सदस्य के रूप में रहे, उनके पार्थिव शरीर का अर्थी जुलूस उनके निवास स्थान जाटमलपुर से चलकर श्मशान घाट जटमलपुर पहुंचा, कामरेड बैजनाथ ठाकुर अमर रहे, और लाल सलाम, के नारे लगा रहे थे, अर्थी जुलूस में भाकपा के पूर्व विधायक एवं राज सचिव कामरेड रामनरेश पांडे, दरभंगा के जिला मंत्री नारायण जी झा, का प्रयाग चन्द्र मुखिया, अनिल प्रसाद, जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, रामप्रीत पासवान, राम रतन सिंह राकेश, शत्रुघ्न पणजी, शंकर राय, रामचंद्र राय, बर्जेश प्रसाद देव, पूर्व मुखिया रामनरेश राय, संतोष दास,वीरेंद्र पासवान, बी सिंह, राम लक्ष्मण साहनी प्रेम कुमार राय, सुधीर देव, छात्र नेता अर्जुन कुमार, बबलू कुमार, के अलावे विभूतिपुर के विधायक कामरेड अजय कुमार, जिला सचिव रामाश्रय महतो, भाकपा माले नेता सुख लाल यादव, दिनेश कुमार, आदि शामिल थे । भाकपा जिला सचिव ने उनको उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति बताया, एवं दिनांक 21, 01, 2022 को जिला स्तर पर संकल्प श्रद्धांजलि सभा करने की घोषणा किया ।

Related posts

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज समस्तीपुर नरघोघी में हॉस्टल में बेड की कमी से छात्रों में छाई मायूसी

ETV News 24

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने V C के माध्यम से अधिकारियों को दिए निर्देश

ETV News 24

लॉक डाउन के वक्त इस शिक्षक ने स्टूडेंट्स से कहा था- जिंदगी रही तभी आपको पढा पाऊंगा और आप पढ पायेंगे, अब हो चूके है सबसे मशहूर शिक्षक

ETV News 24

Leave a Comment