ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

एक पंचवर्षीय बीत जाने के बाद भी नहीं निकल रहा है जल नल का पानी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड थाना क्षेत्र के मंगल गढ़ पंचायत वार्ड नंबर 1 वार्ड सदस्य राम पुकारी देवी वार्ड नंबर 2 के देवकी देवी वार्ड नंबर 3 के सरिता देवी वार्ड नंबर 4 के माया देवी वार्ड नंबर 5 के पवन देवी वार्ड नंबर 6 के श्यामला देवी वार्ड नंबर 7 के देव नारायण यादव सभी वार्ड सदस्य द्वारा मुख्यमंत्री पेयजल नल जल योजना में बनाया गया जल नल का पानी निकासी नहीं हो रहा है घटिया किस्म का पाइप लगाया गया है 3:30 फीट के जगह एक से डेढ़ फीट अंदर मिट्टी मैं पाइप घर आ गया है जहां चूहा उस पाइप को काटकर बर्बाद कर दिया है पंचायत सचिव गणेश चौधरी का कहना है की कहीं भी पानी नहीं चल रहा है कई बार नोटिस भी तमिला किए बावजूद इसके सभी पैसा का निकासी कर लिया है और पानी कहीं भी नहीं चल रहा है। बताया गया कि ठेकेदार के माध्यम से जल नल योजना का काम किया गया है जो घटिया किस्म का सामग्री लगाया गया है वार्ड नंबर 6 के जितेंद्र दास ने बताया पानी नहीं चल रहा है और राहुल आनंद पूर्व सरपंच पति महेश यादव, सुरेंद्र यादव रविंद्र कुमार के अलावे सैकड़ों लोगों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच करने की मांग किया है स्थानीय लोगों ने बताया निवर्तमान वार्ड सदस्य जो चुनाव हार चुके हैं जल नल का पानी नहीं चल रहा है पंचायत सचिव गणेश चौधरी द्वारा नोटिस दाखिल किया गया है बावजूद इसके नो पानी चल रहा है ना कोई कार्रवाई हो रही है स्थानीय लोगों ने कहा यह योजना में भारी लूट हुई है और खाओ पकाओ योजना बंद करके रह गई है जांच हुई तो स्थानीय मुखिया और वार्ड सदस्य दोनों जाएंगे जेल लोगों ने इसकी तैयारी कर ली है।

Related posts

जेईई और नीट परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई ने शुरू की भूख हड़ताल, परीक्षाओं को टालने की मांग

ETV News 24

जल जीवन हरियाली योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र में सभी  कुआं का जीर्णोद्धार  कराया जाएगा: विधायक

ETV News 24

सीपीआईएम पार्टी की विशाल जनसभा 6 मार्च को समस्तीपुर के पटेल मैदान में जिसे लेकर तैयारी जोरों पर

ETV News 24

Leave a Comment