ETV News 24
देशबिहाररोहतास

जल जीवन हरियाली योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र में सभी  कुआं का जीर्णोद्धार  कराया जाएगा: विधायक

कुआं  का जल सर्वोत्तम है: सुशील कुमार

इस जल का बहुत महत्व है

आजादी से पहले का बना कुआं का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक

ऐतिहासिक प्रचीन कुआँ है : मुटूर पाण्डेय
मदन
डेहरी ऑन सोन रोहतास

स्थानीय शिवगंज कुटिया मंदिर में आजादी से पूर्व बने कुआं का निरीक्षण करने स्थानीय विधायक सत्य नारायण यादव ,नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार पहुंचे। विधायक सत्य नारायण यादव ने कहा कि जगजीवन हरियाली योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के सभी कुआं का जीर्णोद्धार  कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार  ने जल जीवन हरियाली अभियान शुरू किया है पर्यावरण और भूजल संरक्षण के लिए जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 11 सूत्री कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ,जिसकी तारीफ बिल गेट्स ने भी की है। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत तलाव, आहर पइन,एवं  सार्वजनिक कुओं मरम्मती हो रही है, तथा हर घर नल जल पहुंचाने चापाकल को चालू कराने सहित सार्वजनिक कुंओं का और सोकता का निर्माण कराया जा रहा है ,कहा की डेहरी विधानसभा क्षेत्र में 1 साल के अंदर हमारी सरकार के द्वारा डेहरी विधानसभा क्षेत्र में 62 सड़क का काम लगेगा।  उन्होंने कहा कि आज हम लोगों ने शिवगंज कुटिया मंदिर में 1938 में बना कुआं का निरीक्षण किया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार भी साथ हैं इसका जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि एनडीए  के मुखिया नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि 10 साल पूर्व में जो जल संकट होगा इसके लिए एनडीए  के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले सोचकर ही जल जीवन हरियाली योजना प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दिया है। वही नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि स्थानीय विधायक के द्वारा निर्देश मिला था कि शिवगंज कुटिया मंदिर में आजादी के पूर्व से बना हुआ कुआं जीर्ण-शीर्ण  अवस्था में है, उसका  जीर्णोद्धार  करने के लिए सरकार के जल जीवन हरियाली मिशन के तहत हम लोग निरीक्षण कर इसका जीर्णोद्धार करेंगे, नगर  परिषद ने अब तक 17 कुआँ  को   जीर्णोद्धार  कराया है तत्काल  कुटिया मंदिर के कुआं के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि तत्काल पीने युक्त पानी मिल सके पूजा पाठ में जो कि कुआँ  का विशेष महत्व है,  लोग इसका लाभ पा सके साथ ही उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि जो भी कुआँ  पुराने बंद है जीर्ण शीर्ण  स्वस्था में हो अथवा कब्जा मुक्त हो गए हो, उसको भी  जीर्णोद्धार  करना है ताकि पीने योग्य पानी प्राप्त हो सके उन्होंने कहा कि कुआँ  का जल सर्वोत्तम है। इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है और हम लोग भी इस कार्य में लगे हुए हैं । वही डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के पूर्व  अध्यक्ष उमा शंकर पाण्डेय   उर्फ मुटूर पाण्डेय ने कहा कि शिवगंज कुटिया मंदिर का कुआँ  बहुत पुराना  आज़ादी से पहले का है  मंदिर में  कुआँ  का और इसके जल का विशेष महत्व है  क्योंकि यह प्राचीन मंदिर है, कुआँ एतिहासिक एवं प्रचीन हैं,    यहां श्रद्धालु  लोगों को  कुुआँ  का जल प्राप्त ना होने से  असुविधा प्राप्त होती थी, इस कार्य शुरू करने के लिए उन्होंने  स्थानीय विधायक नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही उन्होंने   सोन नद के निकट बने मंदिर के बगल में घाट बनाने की मांग की। वही मंदिर के महंत मनोहर दास ने कहा कि इस कुटिया  में श्री राधे गोविंद मंदिर 1938 में श्री बाबू शंभू नाथ सेन कोलकाता निवासी द्वारा बनाया गया था इसके पूर्व राम जानकी मंदिर वरिष्ठ पत्रकार चंद्रगुप्त मेहरा के पूर्वज के द्वारा इस मंदिर के पूर्व में ही बनाया गया है  उन्होंने बताया कि इस मंदिर में  दो शिव मंदिर,  एक राधे गोविंद मंदिर, एक राम जानकी मंदिर,  एक काली माता का मंदिर ,तथा  शीतला माता का मंदिर है ।उसी समय का कुआं जो आज बंद पड़ा था उसी का जीर्णोद्धार के लिए विधायक जी आए हुए हैं अब इसका कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे संत महात्मा आते हैं जो कि  कुुआँ का ही जल पीते हैं। यह कुआं बंद होने से पूजा पाठ करने वाले को भी असुविधा प्राप्त होती थी। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र चौधरी समाजसेवी शक्ति सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश गोस्वामी प्यारेलाल ओझा निर्दोष पांडे मंदिर के सहयोग करता कामेश्वर चौधरी उर्फ कल्लू मिस्त्री विनोद सिंह ड्राइवर धन जी  पासवान  महेंद्र पांडे अरूण सोनी तथा दरिहट के बन्टी गुप्ता सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Related posts

समस्तीपुर जिले के चार नगर परिषद और एक नगर पंचायत के 231 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है

ETV News 24

विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने देवकला एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित “शिक्षित मेरा गांव” कार्यक्रम के तहत कमरगामा ग्राम में उक्त ट्रस्ट के ट्रस्टी रामदेव राय के व्यक्तिगत कोष से निर्मित पुस्तकालय के उद्घाटन के रुप में कहीं

ETV News 24

रेलवे में खाली पदों पर बहाली की मांग को लेकर आरवाईए ने निकाला प्रतिरोध मार्च

ETV News 24

Leave a Comment