ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने देवकला एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित “शिक्षित मेरा गांव” कार्यक्रम के तहत कमरगामा ग्राम में उक्त ट्रस्ट के ट्रस्टी रामदेव राय के व्यक्तिगत कोष से निर्मित पुस्तकालय के उद्घाटन के रुप में कहीं

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पुस्तकालय का महत्व देवालय से तनिक भी कम नहीं – महेश्वर हजारी। पुस्तकें हमेशा अंधेरे से उजाले की ओर ले जाती है। देवकला एजुकेशनल ट्रस्ट का प्रयास सर्वथा सराहनीय। उक्त बातें बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने देवकला एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित “शिक्षित मेरा गांव” कार्यक्रम के तहत कमरगामा ग्राम में उक्त ट्रस्ट के ट्रस्टी रामदेव राय के व्यक्तिगत कोष से निर्मित पुस्तकालय के उद्घाटन के रुप में कहीं। आगे श्री हजारी ने ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के प्रयास को ऐतिहासिक महत्त्व का बताते हुए ट्रस्ट के संस्थापक शिक्षाविद शिवकिशोर राय की सराहना की। श्री राय को वैवाहिक वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर इस तरह के जनोपयोगी कार्य करने को अनुकरणीय बताया। मुख्य अतिथि प्रभारी प्रमंडलीय शिक्षा उप निदेशक मदन राय ने कहा कि शिक्षा से ही मानव का समग्र विकास संभव। आगे श्री राय ने कहा उसे कभी भूलना नहीं चाहिए। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण यादव ने मानव जीवन के विकास में पुस्तकों के अहम योगदान के विस्तार से रेखांकित किया। विशिष्ट अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.सूरज पासवान ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में वांछित सफलता के लिए पुस्तकों को अपरिहार्य बताते हुए सभी उम्र के लोगों के लिए पुस्तकालय के उपयोग को प्रासंगिक व महत्वपूर्ण बताया। साथ ही डॉ.पासवान ने शिक्षा व पुस्तक के अन्योनाश्रित संबंध पर विस्तार से प्रकाश डाला। । अतिथियों के स्वागत के क्रम में शिक्षाविद शिवकिशोर राय ने ग्रामीणों से ओर महाविद्यालय के लिए भी उठी पुरजोर मांग के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता जताई।
मौके पर उमेश यादव,सरपंच लालबाबू यादव,रामपुकार शर्मा, रामसरोवर ठाकुर, शिक्षक जागेश्वर राय आदि मौजूद थे।

Related posts

नहीं रहे भाकपा माले के वरिष्ठ नेता का० राजाराम, शोक की लहर, माले ने दिया श्रद्धांजलि

ETV News 24

व्यवसायिक समाज द्वारा मनाई गई दानवीर भामाशाह की जयंती

ETV News 24

समस्तीपुर पुलिस की कार्रवाई:- कुख्यात शराब कारोबारी गुलाब राय को कल्याणपुर थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment