ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

मोकर अंबेडकर कल्याण बालिका छात्रावास में पाई गई घोर अनियमता* – *अमित पासवान*

सासाराम
भीम आर्मी रोहतास टीम ने जिला प्रभारी अमित पासवान के नेतृत्व में राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का दौरा किया गया । श्री अमित पासवान ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि सरकार कल्याण विभाग को करोड़ो राशि आवंटित कर रही है लेकिन यह राशि आवासीय कल्याण विद्यालय में नही पहुंच पा रही है जिससे कि छात्र छात्राएं सरकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जा रंहे है ।आज के राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के दौरे में भीम आर्मी टीम को घोर अनियमता देखने को मिला । कूल नामांकित 333 छात्राओं की संख्याओं में आधे से भी छात्राओ की उपस्थिति गायब रही । इसके अलावे छात्रों की हाजरी रजिस्टर के साथ साथ पठन पाठन में भी घोर कमी पाई गई । बालिका उच्च विद्यालय होने के कारण महिला वार्डेन के साथ साथ महिला शिक्षक की बहाली होनी चाहिए , ठंड के मौसम को देखते हुए छात्राओं में सॉल, कंबल वितरण होनी चाहिए लेकिन ऐसा नही हो रहा है इसमें कल्याण विभाग लापरवाही साफ देखने को मिल रही है । भीम आर्मी नेता ने इस संबंध में अनुसूचित जाति कल्याण सचिव बिहार सरकार देवेश शेहरा एंव जिला कल्याण पदाधिकारी रोहतास से बात कर वस्तु स्थिति का व्योरा दिया । वंही इस बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौतम कुमार अपना पाला झाड़ते नजर आए । प्रतिनिधिमंडल में भीम आर्मी रोहतास जिला प्रभारी सह पूर्व छात्र संघ प्रत्याशी अमित पासवन के अलावे सासाराम प्रखंड अध्यक्ष रोहित कुमार ,काशीनाथ कुमार ,शैलेश कश्यप ,अमीत सम्राट ,सोनू पासवान ,कृष्णा कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related posts

पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

ETV News 24

बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे चिरमी गांव के लोग ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

ETV News 24

दुर्गापूजा समिति दुल्लीपट्टी के द्वारा किया बेलन्योति कार्यक्रम

ETV News 24

Leave a Comment