ETV News 24
औरंगाबादबिहार

बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे चिरमी गांव के लोग ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

औरंगाबाद ब्यूरो चीफ मनीष राज सिंघम

औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी इलाके के दक्षिण उमंगा पंचायत के चिल्मी गांव में पानी की समस्या लोगों के लिए नासूर बनती जा रही है लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है इसको लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को पानी टंकी के समीप विभाग के प्रति नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.बता दे पिछले छह माह से पेयजल की समस्या से जूझ रहे चिल्मीके ग्रामीणों का आक्रोश आखिरकर फुट पड़ा. ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीण श्याम गोविंद यादव जितेंद्र यादव सिवान यादव रामदहिंन गोप विनोद यादव श्री महतो राजाराम यादव प्रमोद यादव रामजीत यादव विष्णु देव महतो अनुज यादव रामप्रवेश यादव रामप्रीत यादव उपेंद्र यादव भोला महतो सहित अन्य ने बताया कि इस गांव में जल संकट की समस्या बरसों से है पानी के लिए हैंडपंप लगे हुए थे लेकिन हैंडपंप भूजल स्तर गिर जाने के कारण नकारा हो गए गांव में कोई सरकारी जल स्रोत नल जल योजना के तहत बना लेकिन 6 महीने से पानी नहीं मिल रहा है इस योजना के तहत बोरिंग भी कराया गया है लेकिन पानी नहीं मिला है गांव में हर घर में नल तो पहुंचा दिया गया है लेकिन पानी नहीं मिला है वही ग्रामीणों ने कहा कि नल जल योजना के तहत नल पहुंचाने के क्रम में सड़कों को तोड़ दिया गया है सड़क को मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है कई बार जनप्रतिनिधियों को भी सरकारी नलकूप का मरम्मतीकरण कराए जाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ग्रामीणों की कोई भी सुनने वाला नहीं है उन्होंने बताया कि गांव में करीब 100 से अधिक मवेशी है लेकिन इन मवेशियों के लिए भी पानी का संकट बना हुआ है ऐसे में यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नल का जल का योजना का भी कार्य इस गांव में नहीं किया गया है बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी से पेयजल की समस्या का संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीण पेयजल के लिए तड़प रहे हैं ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए काफी दूरी तय कर दूसरी गांव जा कर पानी ला रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना के चालू करने की मांग किया ताकि हर घर में पेयजल की पूर्ति हो सके लेकिन जनप्रतिनिधियों ने कोई रुचि नहीं दिखाई

पेयजल के लिए नल जल योजना के तहत बना टंकी

नहीं मिल रहाा ग्रामीणों पानी

चिल्मी गांव में पेयजल संकट गहराने के बाद दर्जनों ग्रामीण अब आंदोलन के मूड में आ गए हैं यहां के ग्रामीण पेयजल के लिए
बने मिनी पानी टंकी मैं बोरिंग करवाने की मांग कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि बोरिंग तो कराया गया है लेकिन पानी नहीं मिला है जिसके कारण लोगों को पानी मुहैया नहीं हो रहा है इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में दूसरा बोरिंग कराया जाए ताकि लोगों को पानी की समस्या से मुक्ति मिल सके ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पानी की किल्लत गर्मी शुरू होते ही होने लगी है गांव में विकास का कोई काम भी नहीं हुआ है इधर गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या उत्पन्न होने से ग्रामीणों की भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द पेयजल मुहैया कराने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है

Related posts

युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव जी समस्तीपुर सर्किट हाउस से दरभंगा जाने के क्रम में राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय जी के आवास पर मुलाकात करते हुए

ETV News 24

समस्तीपुर : जनता के अधिकार के लिए , अधिकारी के समक्ष पूरी ताकत से खड़ा रही हूँ – बंदना कुमारी

ETV News 24

11000 की विद्युत तार गिरे भैंस की मौत

ETV News 24

Leave a Comment