ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज में भारत के पूर्व मंत्री डॉ0 कांति सिंह ने कहा भारत सरकार किसानों का कर रही शोषण

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज से है जहाँ स्थानीय शहर के थाना चौक स्थित शिवमंदिर परिसर के समीप भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन भारत सरकार के पूर्व कोयला मंत्री डॉ0 कांति सिंह व राजद के प्रदेश महासचिव डॉ० श्रीनिवास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद करते हुए उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम के उदघाटन से पूर्व जनाब इस्लाम साहब व गायिका अक्षरा गुप्ता ने अपने मधुर वाणी से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करते हुए आगंतुक अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया जिससे मंच पर उपस्थित अतिथि सहित श्रोता भी उनके कायल हो गए।

जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष गिरजा चौधरी व संचालन शब्दों के जादूगर कहे जाने वाले एंकर फिरोज खान ने किया। इस जयंती समारोह कार्यक्रम पर लोगों ने किसान के मसीहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता सहित आम लोगों ने भी उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि करते हुए उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। जबकि
इस अवसर सभी उपस्थित दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं को शाल , मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही साथ इस अवसर पर राजद के नगर अध्यक्ष जसीम कुरैशी एवमं प्रदेश महासचिव डॉ० श्रीनिवास ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आज की बिहार व केन्द्र सरकार किसानों की विरोधी सरकार है। जिनके शासनकाल में किसान आत्महत्या करने पर भी मजबूर हो गए है।
जबकि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत सरकार की पूर्व कोयला मंत्री डॉ0 कांति सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आज भारत को पुनः स्व० चौधरी चरण सिंह जैसे देश को प्रधानमंत्री की जरूरत है। जो किसानों के हक की लड़ाई के लिए निरंतर सराहनीय कार्य करते रहें। आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के हक के अधिकारों को छिनने का कार्य करते हुए देश में तानाशाही शासन लाने का प्रयास कर रही है। जिसे पुरजोर विरोध करते हुए किसानों की एकजुटता ने देश को संदेश देते हुए बता दिया है कि भारत किसानों का देश है न की गुलामों का। क्योंकि किसान ही देश को विकासशील बनाने का कार्य करते है।
इस मौके पर रामचन्द्र नट, नरेन्द्र चन्द्रवंशी, विधासागर गुप्ता, इम्तियाज खां, कमलेश कुमार, नंदकिशोर भारती,विनोद यादव , नारायण यादव, ठीकेदार अयूब खान सहित अन्य लोग उपस्थित

Related posts

किसान आंदोलन की 6 माह पूरा होने पर किसानों ने मनाया काला दिवस

ETV News 24

समस्तीपुर में ‘अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस’ के अवसर पर तीन पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

ETV News 24

नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के तहत निकला गया मसाल जुलूस

ETV News 24

Leave a Comment