ETV News 24
पटनाबिहार

जन अभियान के बैनर तले बुद्धा स्मृति पार्क के सामने धरना प्रदर्शन सभा व प्रतिरोध मार्च

पटना/बिहार

सारण जिले के सगुनी पंचायत के सरपंच बिंदु देवी को जल्द रिहा करने की किया मांग – महेंद्र यादव, नेता , एन ए पी एम

एक न्यायकर्ता सरपंच के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं, होगी आर पार की लड़ाई तेज – किरण देव यादव, कार्यकारी अध्यक्ष, सरपंच संघ

सुशासन की सरकार ने नौकरशाही एवं अफसरशाही के कारण जनप्रतिनिधि पर हो रही है फर्जी मुकदमा – अरविंद सिन्हा, राज्य सचिव भाकपा माले

विभिन्न सामाजिक राजनीतिक लोकतांत्रिक प्रगतिशील संगठनों का संयुक्त बैनर जन अभियान के बैनर तले बुद्धा स्मृति पार्क के सामने सारण जिले के सगुनी पंचायत के सरपंच बिंदु देवी को मोबाइल तरीके से गिरफ्तार करने के खिलाफ एवं जल्द रिहा करने, झूठा मुकदमा वापस लेने , दोषी पुलिस पर कार्रवाई करने के सवाल को लेकर धरना प्रदर्शन सभा किया गया, इससे पूर्व प्रतिरोध मार्च निकाला गया।
प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता वामपंथी नेता सतीश प्रसाद तथा मंच संचालन भाकपा माले के राज्य नेता नंदकिशोर सिंह ने किया।
सभा को भाकपा माले के राज्य सचिव अरविंद सिन्हा, एन ए पी एम के नेता महेंद्र यादव, बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किरण देव यादव, ट्रेड यूनियन नेत्री आकांक्षा प्रिया, विद्यांकर, राहुल , रजनीश, काशिफ युसूफ आदि दर्जनों नेताओं ने संबोधित करते हुए सुशासन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सारण जिले के परसा थाना प्रभारी का जमकर विरोध किया, नेताओं ने कहा कि तथाकथित सुशासन की सरकार में पुलिस प्रशासन बेलगाम होकर निर्दोषों को फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेज रही है जबकि सरपंच बिंदु देवी ने सामाजिक न्याय को धरातल पर उतारने की प्रयास की।

Related posts

परामर्श केंद्र के माध्यम से दी जाएगी पोषण की जानकारी

ETV News 24

समस्तीपुर:- सरकारी घोषणा को लागू करने को लेकर इनौस ने निकाला रोजगार मार्च,तीनों कृषि कानून वापस ले सरकार- आशिफ होदा

ETV News 24

खगड़िया लोकसभा में विपक्ष एनडीए प्रत्याशी को लेकर भ्रम की बात बनाकर मतदाताओं को कर रहे हैं भ्रमित : सुभाषचंद्र यादव

ETV News 24

Leave a Comment