ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

परामर्श केंद्र के माध्यम से दी जाएगी पोषण की जानकारी

जिले में 20 से 27 मार्च तक पोषण परामर्श केन्द्र का होगा संचालन

पोषण अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में होगा पोषण पखवाड़ा का आयोजन

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास महिलाओं को बेहतर पोषण के माध्यम से गर्भावस्था के दौरान होने वाली कई बीमारियों एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने के उद्देश्य से आईसीडीएस विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान को लेकर रोहतास जिला आईसीडीएस विभाग तैयारियों में जुट गया है। आईसीडीएस निदेशालय बिहार द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत सभी जिलों में 16 से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा आयोजित करने का दिशा निर्देश जारी किया गया है। इसी के आलोक में रोहतास जिलाधिकारी ने भी आईसीडीएस रोहतास को पोषण पखवाड़ा को ले परामर्श केंद संचालन करने को लेकर दिशा निर्देश दिया है।

20 से 27 मार्च तक समाहरणालय परिसर में परामर्श केंद्र होगा संचालित

आईसीडीएस डीपीओ सुनीता ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय परिसर में पोषण परामर्श केंद्र का संचालन किया जाएगा। डीपीओ ने बताया कि समाहरणालय परिसर में 20 मार्च को पोषक परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा जो 27 मार्च तक संचालित होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित आईसीडीएस कार्यालय में भी पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण परामर्श केंद्र का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोषण के उद्देश्य एवं महत्त्व के प्रचार प्रसार के लिए पोषण परामर्श केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसमें पर्यवेक्षिकाओं के साथ साथ सीडीपीओ के माध्यम से महिलाओं को पोषण संबंधित जानकारी दी जाएगी

परामर्श केंद्र के माध्यम से दी जाएगी पोषण की जानकारी

डीपीओ सुनीता ने बताया कि पोषक परामर्श केंद्र के माध्यम से सभी को पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ पोषण संबंधी व्यवहारों को बढ़ावा देने से संबंधित जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं को उचित मात्रा में पोषक आहार का मिलना अति आवश्यक है क्योंकि उचित आहार लेकर बच्चों व महिलाओं को कुपोषण से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित सभी परामर्श केंद्रों पर महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों को कुपोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही आयरन, प्रोटीन से भरपूर हरी सब्जियां, फल उचित मात्रा में लेने की जानकारी दी जाएगी
गर्भवती एवं नवजात शिशुओं के विकास के लिए पोषण आवश्यक
डीपीओ सुनीता ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं को उचित मात्रा में पौष्टिक आहार का मिलना अति आवश्यक है| ताकि प्रसव के दौरान महिलाओं को समस्या ना हो। साथ ही साथ वे किसी बीमारी से ग्रसित ना हो। उन्होंने बताया कि नवजात शिशुओं को भी उचित पोषण मिलना अति आवश्यक है ताकि उनका विकास सही तरह से हो सके। डीपीओ ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के अलावा युवतियों को भी उचित मात्रा में पोषक तत्वों की जरूरत होती है

Related posts

सोशल मीडिया पर 9 एम एम पिस्टल के साथ वीडियो और फोटो वायरल करना पड़ा भारी, 1 पिस्टल और 4 कारतूस के साथ 2 युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

पियक्कड़ को जेल

ETV News 24

कैशपार व माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा किस्त मांगे जाने से महिलाएं परेशान

ETV News 24

Leave a Comment