ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर:- सरकारी घोषणा को लागू करने को लेकर इनौस ने निकाला रोजगार मार्च,तीनों कृषि कानून वापस ले सरकार- आशिफ होदा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार सरकार गठन का एक महिना पूरा होने पर इनौस ने शुरू किया रोजगार दो आंदोलन- राम कुमार।
जदयू – भाजपा सरकार द्वारा 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा को लागू करने की मांग को लेकर सरकार गठन के एक माह पूरा होने पर अपने राज्यव्यापी अभियान के तहत इनौस कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड मुख्यालय से रोजगार मार्च निकाला जो मुख्य मार्ग से गुजरते हुए राजधानी चौक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया. अध्यक्षता जिला सचिव राम कुमार ने की. संचालन जिला सचिव आशिफ होदा ने किया. मनोज कुमार सिंह, रतन सिंह,मो० चांद, नौशाद तौहीदी, मो० सदीक, जीतेंद्र सहनी, मो० इर्शाद, अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार, मो० सज्जाद, संजय शर्मा, राशिद अनवर, सरवर वसीम आदि ने सभा को संबोधित किया.
अपने अध्यक्षीय भाषण में राम कुमार ने कहा कि भाजपा- जदयू विधानसभा चुनाव में सरकार ने 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी. सरकार गठन का एक माह पूरा हो गया. रोजगार देने की दिशा में सरकार अपनी पहली कदम भी नहीं उठा पाई है. उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब युवाओं को नौकरी, रोजगार देने की ओर कदम उठाएं अन्यथा इनौस आंदोलन तेज करेगा.

Related posts

लूट की दौरान अपराधियो ने मारी गोली

ETV News 24

सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराना चार युवकों को पड़ा महंगा, समस्तीपुर पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

ETV News 24

जैविक कोरिडोर को लेकर किसान गोष्ठी

ETV News 24

Leave a Comment