ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराना चार युवकों को पड़ा महंगा, समस्तीपुर पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले में 14 अप्रैल को सोशल मिडिया पर एक युवक द्वारा आर्म्स लहराने का फोटो वायरल हुआ। इसकी सूचना पुलिस को हुई। इसके बाद उक्त वायरल फोटो का सत्यापन किया गया तो आग्नेयास्त्र लहराने वाले युवक की पहचान रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र अंंतर्गत सिंघिया थाना केे सिंघिया के मोनु कुमार सिंह के रूप में की गई। इसके बाद रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने सिंधिया थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आसूचना संकलन किया गया।फिर दलबल के सहयोग से मोनु कुमार सिंह को उसके घर से वायरल फोटो के संबंध में पुछताछ किया गया तो उनके द्वारा वायरल फोटो का सत्यापन किया गया। पुछताछ के क्रम में मोनू कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि वह अपने दोस्त सिंघिया थाना क्षेत्र के ही कमशः सिंघिया वार्ड-2 के रोहित कुमार सिंह उर्फ गोलू तथा रिशु कुमार व रूदल पासवान दोनों ग्राम चंगरहट्टा वार्ड- 10 के साथ मिलकर अवैध आग्नेयास्त्र (पिस्टल) के साथ फोटो खिंचा कर आम लोगो में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से उक्त फोटो को सोशल मिडिया पर वायरल किया गया है।तदोपरांत सिंधिया थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दलबल के सहयोग से उक्त तीनों युवक रोहित कुमार सिंह उर्फ गोलू, रिशु कुमार, रूदल पासवान को अवैध पिस्टल व 03 मोबाईल आदि के साथ गिरफ्तार किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, दारोगा दीपशिखा, दीपक कुमार, जमादार परशुराम सिंह आदि शामिल थे। डीएसपी ने बताया कि चारों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

Related posts

अतिक्रमण से त्राहिमाम करता सड़क

ETV News 24

सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह आयोजन पर लगी रोक

ETV News 24

स्व.मंटू सिंह स्मृति क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सकरी सुपर किंग ने महाकाल इलेवन को 1 रन से हराकर मैच जीत लिया

ETV News 24

Leave a Comment