ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह आयोजन पर लगी रोक

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हवाई व रेल से यात्रा कर आ रहे लोगों पर होगी नज़र

पॉजिटिव पाए जाने पर भेजा जाएगा आइसोलेशन सेंटर, बनेगा कंटेन्मेंट जोन

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास  देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए बिहार राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के दिशा- निर्देश पर रोहतास जिले में भी  स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड में आ गया है। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा जारी दिशा- निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड में कोविड-19 की जांच में तेजी लाने को लेकर आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि होली त्योहार को लेकर पंजाब, महाराष्ट्र एवं केरल से आने वाले यात्रियों की जानकारी ली जा रही है और जानकारी लेकर उनकी कोविड-19 की जांच करवायी जा रही  है

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बनेगा कंटेन्मेंट जोन

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के अनुसार 17 मार्च या उसके पश्चात आने वाले सभी यात्रियों की  रेपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच की  जाएगी । साथ ही साथ आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भी भेजा जाएगा। उन्होंने  बताया कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया जाता है तो उस क्षेत्र में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। साथ ही साथ उसके संपर्क में आए हुए अन्य लोगों की  भी जांच की  जाएगी । सिविल सर्जन ने बताया कि प्रखंड के सभी क्षेत्रों में माइक के माध्यम से कोविड-19 की जांच की लिए अपील की  जाएगी । साथ ही साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से बाहर से आने वाले खासकर महाराष्ट्र, केरल एवं पंजाब से आने वाले लोगों की जानकारी ली जाएगी और उनकी  जांच की जाएगी
कोविड केयर सेंटर व हेल्प लाइन सेंटर की व्यवस्था होगी दुरुस्त
सिविल सर्जन ने बताया कि  स्वास्थ्य विभाग द्वरा जारी आदेश  के अनुसार जिला अस्पताल में बनाए गए सभी कोविड केयर सेंटर, आइसोलेशन वार्ड एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को दुरुस्त किया जाएगा एवं उसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि  जिले के लगभग सभी प्रखंडों में कोविड केयर सेंटर मौजूद है लेकिन अभी सिर्फ जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में ही कोविड केयर सेंटर को रेडी मूड में रखा गया है । उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर जिले में की गई तैयारियों की जानकारी राज्य स्वास्थ्य  विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी
सार्वजनिक जगहों पर होली मिलन समारोह पर रोक
देश मे एक बार फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य  विभाग ने सभी जिलाधिकारियों एवं सिविल सर्जन को पत्र निर्गत करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियों, समाजिक संगठनों के साथ साथ आम लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किए जाने वाले होली मिलन समारोह पर रोक लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी किया है
सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का प्रयोग सख्ती से लागू करने का आदेश
संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं अधिक से अधिक मास्क का प्रयोग करने के लिए भी जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आदेश दे दिए गए हैं। राज्य स्वास्थ्य  विभाग द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का प्रयोग सख्ती से लागू करवाया जाए ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावना  कम हो सके

Related posts

विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यशाला

ETV News 24

समस्तीपुर सदर DSP बनें संजय कुमार पांडेय, मो. फखरी को वेटिंग फॉर पोस्टिंग के लिये डाला गया

ETV News 24

माता गायत्री एवं गंगाधार प्रगेश्वर महायज्ञ एव मूर्ति का किया गया प्राण – प्रतिष्ठा

ETV News 24

Leave a Comment