ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कोविड टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर-जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण एवं जांच कार्य के संबंध में समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। बैठक में सिविल सर्जन, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जीविका के प्रभारी पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्य से जुड़े अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तर के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड जीविका प्रभारी पदाधिकारी एवं समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए :-
1. जिले में 28.10.2021 को कोविड19 टीकाकरण महाअभियान निर्धारित है।महाअभियान में समस्तीपुर जिले का लक्ष्य 200000 है।
2. सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सेशन साइट आज फाइनलाइज कर लेंगे एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने अपने स्तर से इसका प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे।
3. 29 अक्टूबर से हर एक वार्ड में कोविड-19 के प्रथम व द्वितीय खुराक हेतु होम टू होम सर्वे किया जाएगा तदोपरांत टीकाकरण भी किया जाएगा।
4. पंचायत स्तर पर जो टीम बनाई जाएगी,उसके सदस्य के रूप में जीविका के कर्मी,आशा कार्यकर्ता, सेविका व सहायिका एवं एएनएम रहेंगी।
5. कोविड-19 की दूसरी खुराक के लिए प्रपत्र, प्रखंड स्वास्थ्य कार्यालय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
6. प्रखंड स्तरीय वार्डवार सूची बनाने के लिए सभी सीडीपीओ,पीएचसी प्रभारी एवं जीविका के बीपीएम मिलकर रोस्टर तैयार करेंगे। साथ उसकी एक प्रति अधोहस्ताक्षरी को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
7.विभूतिपुर,खानपुर,शिवाजीनगर, मोहिउद्दीन नगर को विशेष रूप से तैयारी करने का निर्देश दिया गया एवं अतिरिक्त लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
8. टेस्टिंग के लक्ष्य को ससमय करने का निर्देश दिया गया।

Related posts

बहुत जल्द IRCTC से खुशखबरी, बिहार में 10000 युवाओं को मिलेगा रोजगार

ETV News 24

समस्तीपुर मे एक बार फिर गोली मारकर हत्या

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सोरमार पंचायत के मुखिया से सदेह उपस्थित होकर मांगा स्पष्टीकरण

ETV News 24

Leave a Comment