ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रजनीश राय की पत्नी ने जिला परिषद से तो रविशंकर सिंह ने मुखिया से किया नामांकन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला से जिला परिषद रजनीश राय की पत्नी,व कल्याणपुर से मुखिया के लिए रविशंकर सिंह ने किया नामांकन जिला परिषद क्षेत्र स0 2 से रजनीश राय की पत्नी व कल्यानपुर खरसण्ड पूर्वी से रविशंकर सिंह ने मुखिया के लिए किया नामांकन।
नामांकन में उमड़ी से समर्थको की जनसैलाब नामांकन के बाद जब प्रत्यासियो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र में जो विकास हुआ है और जो अधूरा रह गया है उसे मैं पूरा करूँगा ।रविशंकर सिंह ने अपने पंचायत के लिए अस्तपताल खोलने की बात को प्राथमिकता दिया और उन्होंने कहा आपने क्षेत्र में मैं शिक्षा स्वास्थ के साथ साथ अपने मतदाता भाइयो बहनों के लिए सभी योजनाओ को धरातल पर उतारूंगा और और अपने पंचायत में मिडिल स्कूल को हाइ स्कूल में प्रवर्तित करने का काम करवाऊंगा।जनता की हर सुविधा को प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी देरी और भरस्टाचार के हर तबके तक पहचाने का काम करूंगा।
वही जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 के प्रत्यासी के पति रजनीश राय ने अपने पंचायत में किसानों की समस्या के लिए गहरी संकट और सोक व्यक्त किया और किसानों के लिए और क्षेत्र की जल समस्या के लिए मेरी पहली प्रथमिकता रहेगी।इस बार बहुत ज्यादा वर्षा से जलजमाव से से परेशान है खेत खलिहान सभी बर्बाद हो चुके है सरकार की हर योजनाओ में किसान को प्राथमिकता के साथ संमाधान करेंगे।क्षेत्र संख्या 16 मोरवा से सुनीता देवी के पति ने कहा 5 साल क्षेत्र में प्रत्यासी जीत कर घर मे आराम करते है और मैं 40 वर्षो से समाज का सेवा करता आ रहा हूं और इस बार जो समस्या है वो हर हाल में एक एक करके दूर करूँगा
प्रत्यासी ने कहा जलजमाव की समस्या पूरे जिले समेत हमारे पंचायत में भी गंभीर है अगर हम मौका मिलता है तो प्राथमिकता के साथ जलजमाव की समस्या को दूर करेंगे और क्षेत्र में टूटे सड़क को पुनः और नए बनवाएंगे पुष्पा सहनी ने भी जलजमाव किस अमस्या और सड़कों की समस्या को ही प्राथमिकता के साथ काम करने की बात बोलकर चुनावी मैदान में आ चुकी है और अपना नामांकन कराई है।

Related posts

जितवारपुर किंग्स ने 2 रनों से मैच जीत हासिल किया

ETV News 24

योगीपुर से 36 लीटर महुआ शराब बरामद

ETV News 24

पटना के गुप्त सूचना के आधार पर नयी तकनीक का उपयोग कर Safexpress कंपनी (कुरीयर) से माध्यम से लुब्रिकेंट आयल की आड़ में मंगवाये गये कुल 441.000लीटर विदेशी शराब जप्त

ETV News 24

Leave a Comment