ETV News 24
खगड़ियाबिहार

शहीदे आजम भगत सिंह के 114 वीं जयंती मनाया गया

खगड़िया/बिहार

# सदर हॉस्पिटल चौक पर सदर विधायक ने शहीद भगत सिंह का प्रतिमा स्थापना का किया शिलान्यास
# शहीदों का जयंती पुण्यतिथि मनाना आम जनों का नैतिक कर्तव्य है – छत्रपति यादव
# 23 मार्च 2022 को भगत सिंह का प्रतिमा स्थापना किया जाएगा – किरण देव यादव
# व्यवस्था व सत्ता परिवर्तन की लड़ाई तेज हो – कमल किशोर यादव
# शहीदों का शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी – उमेश ठाकुर
# शहीदों के जीवनी से सीख लेने की जरूरत – धर्मेंद्र कुमार
# सर्वांगीण विकास को लेकर संघर्ष तेज हो – प्रफुल्ल चंद्र घोष

देश बचाओ अभियान एवं शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयुक्त बैनर तले सदर हॉस्पिटल निकट भगत सिंह चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह के 114 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर इनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समर्पित किया गया तथा शहीदे आजम भगत सिंह अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, इंकलाब जिंदाबाद, सामंतवाद पूंजीवाद साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे को बुलंद किया गया।
इस अवसर पर जयंती समारोह की अध्यक्षता देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने किया।
सभा को सदर विधायक छत्रपति यादव ने शहीदे आजम के जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व से सीख लेकर व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई तेज करने का अपील किया।
सभा को आजपा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, अधिवक्ता डॉ कमल किशोर यादव, राकंपा के अध्यक्ष संजय सिंह, खेत मजदूर किसान सभा के जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, शहीद-ए-आजम भगतसिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक आनंद राज, भारतीय नाई समाज के महासचिव गुड्डू ठाकुर, समाजसेवी प्रफुल्ल चंद्र घोष, भोला सिंह आदि ने कहा कि जिस प्रकार से गुलाम देश में साइमन कमीशन जैसे काला कानून के विरुद्ध क्रांतिकारी आंदोलन के तहत भगत सिंह ने शहादत देने का काम किया, आज उसी प्रकार आजाद देश में तीन कृषि बिल काला कानून, न्यू पुलिस एक्ट, न्यू वाहन एक्ट, न्यू बिजली बिल, न्यू श्रमिक कानून, न्यू लैंड एक्ट, न्यू शिक्षा नीति जैसे काला कानून तथा महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार निजी करण अन्याय पेट्रोल डीजल गैस के मूल्यवृद्धि के खिलाफ आज किसान मजदूर शहादत दे रहे हैं।
भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि जिले के विभिन्न चौक पर शहीदों का प्रतिमा स्थापित किया जाए, उन्होंने कहा कि 23 मार्च 2022 को भगत सिंह के शहादत दिवस पर उक्त स्थल पर भगत सिंह का प्रतिमा स्थापना किया जाएगा।
इसके लिए सबों ने प्रतिमा स्थापना करने तथा शहीदे आजम भगत सिंह के बताएं क्रांतिकारी रास्तों पर चलने का संकल्प दोहराया।

Related posts

बोरे से लदी ट्रक पलटी बड़ा हादसा टला घंटों यातायात बाधित

ETV News 24

28 वी राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में रोहतास की श्रेया बनी एस्टेट अवॉर्डी

ETV News 24

रोहतास के पहाड़ी किनारे बसे गांव में लगा डिवाइस जंगली जानवरों के आते हैं 25 मीटर दूर से ही बजेगा सायरन

ETV News 24

Leave a Comment