ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

28 वी राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में रोहतास की श्रेया बनी एस्टेट अवॉर्डी

सासाराम संवादाता अभिषेक सिंह

रोहतास जिले के डिलिया राष्‍ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा श्रेया कुमारी को ऑनलाइन आयोजित 28वीं राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में स्टेट अवार्डी के रूप में चयन किया गया है. इस कार्यक्रम में रोहतास जिले की तीन छात्राएं शामिल हुई थीं. स्टेट अवार्डी श्रेया की माने तो कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है. दृढ़ इच्छाशक्ति व जज्बा के आगे सब आसान हो जाता है और सफलता अवश्य मिलती है. उनका प्रयास होगा कि आगे भी सफलता हासिल कर जिले का नाम पूरे देश में रोशन करें. परियोजना को तैयार करने मे गाइड शिक्षक आनंद कुमार तिवारी ने अहम भूमिका निभाई जिला समन्वयक सुदामा पांडे के मुताबिक कोविड-19 महामारी के कारण इस बार बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया था इस आयोजन में जिले से 3 छात्रों को भेजा गया था उसमें श्रेया कुमारी ने रसोई घर में उपयोग की गई सामग्री को कृषि कार्य में खाद्ध के रूप में इस्तेमाल प्रस्तुत या था उसकी इस परियोजना की प्रशंसा राज्यस्तरीय निरीक्षण निर्णायक मंडल के सदस्यों ने की शिव सागर के श्री दुर्गा माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नेहा कुमारी ने पारंपरिक तरीके से छत निर्माण का अभ्युदय इंटरनेशनल स्कूल दिनारा की अनुराधा दुबे ने जीवन के सतत विकास के लिए रामप्रीत भोजन और जंक फूड पर तुलनात्मक परियोजना तैयार किया था जिला समन्वयक ने कहा कि 2019 में जिले की पूजा मानसी व खुशी एस्टेट आरडी बनी थी उनमें से दो पूजा व मानसिक को केरल के तिरुवंतपुरम में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान केंद्र कांग्रेश में भाग लेने का मौका मिला था उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि विज्ञान के क्षेत्र में जिले के लड़के लड़कियां कुछ नवाचार करें ताकि विज्ञान की महत्ता को लोग जान सके

Related posts

आटो-टोटो, दोपहिया- चारपहिया वाहन सड़क किनारे पार्किंग करने से बढ़ रही दुर्घटना

ETV News 24

बाल मजदूरी निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ETV News 24

चौकीदार व दफदार संघ ने किया बैठक

ETV News 24

Leave a Comment