ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आइसा ने बी.आर.बी. कॉलेज पर प्रदर्शन कर बी.आर.बी. आर.एन. ए. आर. महिला कॉलेज प्रधानाचार्य को कुलपति के नाम सौंपा स्मार पत्र – लोकेश

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

विश्वविद्यालय के पोर्टल पर या महाविद्यालय स्तर पर हो नामांकन में त्रुटि का सुथार – सुनील
विश्वविद्यालय के छात्र विरोधी रवैया के कारण सैकड़ों छात्र हैं परेशान स्नातक नामांकन आवेदन में त्रुटि का नहीं हो रहा है सुधार – मनीषा
स्नातक नामांकन आवेदन में कोठी, विषय, टोटल मार्क्स गलत अंकित हो जाने से छात्र का नामांकन नहीं किया जा रहा है स्वीकृत।

स्नातक प्रथम खंड में छात्र – छात्राओं के नामांकन आवेदन में कोटी, विषय, टोटल मार्क्स, ऑब्टेंड मार्क्स व अन्य प्रकार के त्रुटि के कारण छात्रों का नामांकन महाविद्यालय स्वीकार नहीं कर रही है। जिसके लिए आइसा बी.आर.बी. कॉलेज इकाई के बैनर तले प्रतिरोध मार्च निकालकर बी.आर.बी. कॉलेज के प्रधानाचार्य के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के उपरांत एक सभा की गई जिसका अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष आशीष देव तथा संचालन इकाई सचिव रवि रंजन ने किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि छात्रों की त्रुटि सुधार के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर समाधान निकाली जाए या पूर्व की तरह प्रधानाचार्य को ऑथराइज कर नामांकन तिथि बढ़ाते हुए नामांकन स्वीकृत करने एवं छात्रों को रेलवे रेयायती फॉर्म भी उपलब्ध कराई जाए
जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कहां की विश्वविद्यालय पदाधिकारी तानाशाही रवैया के कारण छात्र छात्र इधर-उधर भटक रहे हैं नामांकन काउंटर भी व्यवस्थित नहीं हैं
जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने कहा कि छात्र संगठन आइसा छात्रों को गोलबंद कर महाविद्यालय में तालाबंदी व अन्य आंदोलन चलाएगी।
अंत 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल सुनील कुमार, लोकेश राज, आशीष देव, रवि रंजन, प्रीति कुमारी, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, द्रखशा जवी, काजल कुमारी में कुलपति के नाम स्मार पत्र बी.आर.बी. कॉलेज, आर.एन.आर. कॉलेज, महिला कॉलेज, समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रधानाचार्य को सौंपा गया।
वहीं प्रतिरोध मार्च में राजा कुमार, शिवम कुमार, रणधीर कुमार, विकाश कुमार, रोहित कुमार, विवेक कुमार, कुणाल कुमार, राजन कुमार, निक्की कुमारी इत्यादि थे।

Related posts

मोतीपुर सब्जी मंडी के पास नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में दो की मौत

ETV News 24

ताजपुर थाना पर शांति समिति की बैठक संपन्न

ETV News 24

त्यौहारों में विधि व्यवस्था संधारण के निर्णय को कार्यान्वित करने में विफल है स्थानीय प्रशासन

ETV News 24

Leave a Comment