ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सोंगर में बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंगर पंचायत में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। मृत युवक की पहचान मृत युवक की पहचान स्थानीय वार्ड संख्या चार निवासी रमेश सादा के बीस वर्षीय पुत्र मिठुन सादा के रूप में की गई है। नून नदी में आई बाढ़ के कारण लबालब भरे बाहा में शौच करने के दौरान युवक की डूब कर मौत हो जाने से संपूर्ण पंचायत में शोक छा गया है। विदित हो कि चारों ओर पानी ही पानी होने के कारण उक्त युवक कम पानी वाले खेत में शौचालय के लिए गया था। शौचालय करने के बाद स्थानीय बाहा में शौच करने के दौरान कीचड़ के कारण पांव फिसल जाने से गहरे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। नून नदी में आयी बाढ़ के कारण चारों ओर पानी हो जाने के कारण लोगों को शौच के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हरपुर भिंडी,गुनाई बसही,लरुआ, चकपहार, चकसिकंदर आदि पंचायतों के सैकड़ों नहीं हजारों बाढ़ पीड़ितों की सुविधा के लिए विगत आठ दिनों से मोरवा विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा अंचल प्रशासन से कृत्रिम चलंत शौचालय बनाने के लिए गुहार लगाई जा रही है। सोंगर पंचायत के स्थानीय बाढ़ पीड़ितों द्वारा बार-बार धरना प्रदर्शन किए जाने के बावजूद शौचालय सहित किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलने के कारण आज नून नदी की बाढ़ के कारण स्थानीय बाहा में शौच के दौरान एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो जाने से संपूर्ण पंचायत में मातमी सन्नाटा छा गया है। घटना की सूचना मिलने पर ताजपुर पुलिस ने पहुंचकर लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। उक्त युवक की विगत दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। शोकाकुल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

Related posts

रजनीश राय की पत्नी ने जिला परिषद से तो रविशंकर सिंह ने मुखिया से किया नामांकन

ETV News 24

सीआरपीएफ महिला जवान पति के लंबी आयु के लिए कर रही मधुश्रावणी पूजा

ETV News 24

समस्तीपुर के सभी 10 विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित

ETV News 24

Leave a Comment