ETV News 24
खगड़ियाबिहार

पेट्रोल डीजल गैस के बृद्धित दाम से कमाये गये 23 लाख करोड़ रुपये का मोदी सरकार हिसाब दें – किरण देव यादव

खगडिया

# गैस सिलेंडर का निरंतर दाम बढोत्तरी के खिलाफ माले ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
# कचड़े की ढेर पर फेंक गैस सिलेंडर का किया बहिष्कार

भाकपा माले, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन, महिला मुक्ति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में दो सप्ताह में 50 रूपये तथा व्यवसायिक गैस सिलेंडर में 75 रूपये बृद्धि किये जाने के खिलाफ इस्लामपुर में प्रदर्शन कर गैस सिलेंडर को बहिष्कार किया तथा कचड़े की ढेर पर फेंका !
प्रदर्शन को भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव एवं मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार , महिला मुक्ति संगठन के मूंगा देवी ने किया नेतृत्व किया!
प्रदर्शन में पीएम मोदी हाय हाय , पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी मुर्दावाद, बढती मंहगाई बेरोजगारी निजीकरण भ्रष्टाचार तानाशाही व पेट्रोल डीजल गैस के बढती दाम पर रोक लगाओ, गैस को बहिष्कार करो, सिलेंडर को कचड़े की ढेर पर फेंको, नारों को बुलंद किया !
भाकपा माले नेता किरण देव यादव ने कहा कि मोदी की सरकार रसोई गैस का दाम 350 रुपये से निरंतर बढ़ाकर 1050 रुपये ग्रामीण क्षेत्रों में कर दिया, वहीं पेट्रोल डीजल के दाम को प्रतिदिन बढाकर 100 से 110 रुपये पार कर मंहगाई बढाकर जनता को लूट रहा है! इस एवज में 23 लाख करोड़ कमाये गये रुपए का हिसाब मोदी सरकार को देना होगा ! श्री यादव ने कहा कि भारतीय बैंक का अरबों खरबों रुपये का ऋणी अडाणी अंबानी सरीखे फरारी पूंजीपति आखिर रेल, एयरलाइंस, बैंक, एलआईसी, दूरसंचार, बिजली, शिक्षा-स्वास्थ्य केंद्र, कोयला खाद्यान्न, खनिज व सभी सरकारी संपदा मोदी सरकार से खरीद कैसे रही है, तथा सरकार बेच कैसे रही है ? जबकि सरकार के कथनानुसार सभी सरकारी विभाग घाटे में है : मोदी व राष्ट्रपति जबाब दें !
किरण देव यादव ने कहा कि सरकार पहले आदत लगाकर फिर आर्थिक शोषण करती है , इसलिए बहिष्कार करने का अपील करते हैं! कहा कि अन्य एक देश में मूल्यवृद्धि के खिलाफ सड़कों पर लोग लाखों गाड़ी लगाकर छोड़ दिया, लाखों लोग सडको पर उतर आये , मजबूर होकर सरकार को मूल्यवृद्धि वापस लेना पड़ा, उक्त आंदोलन से सीख लेने की जरूरत है!
मजदूर नेता सुनील कुमार ने कहा कि पूरे देश में आमजन एक दिन पेट्रोल डीजल गैस पंप व एजेंसी को बहिष्कार करे, खरीदना बंद करे, तो सरकार को घुटना टेकना, झुकना पड़ेगा! इसके लिए किसान मजदूर को संगठित आंदोलन करना होगा!
गैस बहिष्कार आंदोलन में उषा देवी, मूंगा देवी, मीना देवी , रानी ख़ातून, सीमा देवी, रामदेव पासवान, मनीष पासवान, पंकज रजक, फूलचन साह, मनिता देवी, ललन सहनी, शत्रुघ्न तांती, झूलन तांती आदि ने भाग लिया!

Related posts

बकाया राशि रहने के कारण विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया 5.83 लाख जुर्माना

ETV News 24

दहेज का बकाया नही देने पर विवाहिता के भाई को मारपीट कर किया जख्मी,अस्पताल मे भर्ती

ETV News 24

नगर में बढ़ा डेंगू का कहर,प्रशासन मौन

ETV News 24

Leave a Comment