ETV News 24
बिहारसहरसा

दहेज का बकाया नही देने पर विवाहिता के भाई को मारपीट कर किया जख्मी,अस्पताल मे भर्ती

सहरसा :- सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मधुबन वार्ड नंबर 16 में दहेज का बकाया रकम नहीं मिलने पर विवाहिता के भाई को रास्ते में घेरकर ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया।जख्मी पीड़ित का इलाज बख्तियारपुर अस्पताल मे चल रहा है। पूर्व में विवाहिता के भाई समेत अन्य लोगो ने विवाहिता को ससुराल में मारने की नीयत से योजना बना रहे थे।उसी दौरान विवाहिता के संझले भाई मो शमशेर आलम ने अपने बहन के ससुराल पहुँचकर मामले को सुलझाया लेकिन ससुराल वाले ने लगातार दहेज उत्पीड़न को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट कर रहे थे।वही देर रात विवाहिता के पति मो इस्तियाक आलम,ससुर मो ईशा,सास तबस्सुम,देवर मो फैसल शाहिद, मो नियाज सहित अन्य परिवार के लोगो ने विवाहिता को घर से निकाल दिया।इसी को लेकर दिन में जब विवाहिता के संझले भाई मार्केट से समान लेकर वापस हो रहे थे।उसी दौरान विवाहिता के पति,ससुर व देवर सभी नामजद लोगो ने रास्ते मे घेरकर जान मारने की नीयत से विवाहिता के संझले भाई मो शमशेर आलम को रड, तलवार,फरसा व अन्य हरवो हथियार से लैस पूर्व में घात लगाए ससुराल पक्ष के लोगो ने मारना शुरू कर दिया कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।वही गम्भीर अवस्था मे विवाहिता के भाई को सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया।जहाँ डॉक्टर बेहतर इलाज़ कर रहे है।वही इस मामले को लेकर घायल के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित लूटपाट व मारपीट करने का आवेदन सिमरी बख्तियारपुर को लिखित आवेदन दिया गया।

Related posts

भारी मात्रा में उत्पाद विभाग ने शराब के कारोबारी को किया गिरफ्तार

ETV News 24

आयुष्मान पखवाड़ा पर नित्यानंद राय ने किया समीक्षा बैठक

ETV News 24

लोकतांत्रिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चौधरी ने रविंद्रधारी बिंद को पटना जिला के ग्रामीण अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया

ETV News 24

Leave a Comment