ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

छात्र नेताओं ने कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार/Etv News 24

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई) के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के डीबीकेएन महाविद्यालय नरहन के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह को 14 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया।इस ज्ञापन पर प्राचार्य महोदय द्वारा तत्काल सात मांगें एससी/एसटी के छात्र सहित सभी जाति के छात्राओं से सत्र 2021-24 में नामांकन पूर्णतः निःशुल्क करने,सीएलसी की राशि ₹50 करने,महाविद्यालय के कर्मचारियों को एक व्यक्ति एक पद करने,महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास की स्थापना करने,छात्र छात्राओं का अलग-अलग काउंटर व्यवस्था करने,नैक का मूल्यांकन व एनसीसी की स्थापना करने एवं महाविद्यालय में पीजी की नियमित पढ़ाई शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय से अनुशंसा कर पूरा करने का आश्वासन दिया गया।वहीं बीएड सत्र 2018-20 के लेखा जोखा का जांच करने,परिसर में खेल का मैदान के सौंदर्यीकरण,नियमित साफ-सफाई परिसर व काउंटर पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने,2016 के बाद एससी एसटी के छात्र और सभी जाति के छात्राओं से लिया गया नामांकन शुल्क वापस करने,परिसर में भगत सिंह का स्मारक लगाने एवं महाविद्यालय में कर्मचारी एवं प्रोफेसर की कमी को दूर करने के लिए कुछ समय बाद विश्वविद्यालय के साथ बैठक कर पूरा करने की बात कही।इस प्रतिनिधिमंडल में जिला कमिटी सदस्य वीरेंद्र कुमार छात्र नेता बैजनाथ हेलो कुमार,गुलशन कुमार,पारस कुमार,अमर कुमार शामिल थे।

Related posts

बूढ़ी गंडक में मिली महिला की शव, सूचना पर पहुंची पुलिस शब को कब्जे में ले अग्रसर कार्रवाई शुरू

ETV News 24

प्रखंड पर भाकपा माले ने दिया धरना

ETV News 24

पंचायत चुनाव नामांकन के चौथे दिन 421 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

ETV News 24

Leave a Comment