ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

हजारों की संख्या में भीम आर्मी रोहतास टीम ने किया काराकाट बुढ़वल का दौरा

*बिक्रमगंज DSP राजकुमार को निलंबित करने की मांग उठी*

भीम आर्मी रोहतास सह आजाद समाज पार्टी दोनो के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रभारी अमित पासवान के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के द्वारा रोहतास जिले के काराकाट थाना अंतगर्त ग्राम बुढ़वल का दौरा किया गया । बता दे कि विगत कुछ दिन पहले दिनदहाड़े दलित समाज से आने वाले नेपाली पासवान व भिखर राम को दिनदहाड़े गोली मारकर जख्मी कर दिया था। यही नही बीते दिनों दिनारा थाना के करंज में भी दिनदहाड़े दलित युवक भोला राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी , उससे पहले दिनारा थाना के ही बीसी कला में दलित युवक जितेंद्र पासवान को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था । आजाद समाज पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष टुलु रावत ने कहा कि बिक्रमगंज अनुमंडल में इस तरह की अपराध आम बात हो गई है खासकर दलितों को टारगेट किया जा रहा है जिससे यह साफ स्पष्ट है कि यंहा के भ्रष्ट DSP राजकुमार जी पूरी तरह से अपराध रोकने में फेल है और तो और अपनी जाति और वर्दी का अकड़ दिखाते हुए उल्टा पीड़ित परिवार पर ही मुकदमा ठोक दे रहे है इसलिए अभिलंब ऐसे जातिवादी DSP को निलंबित किया जाना चाहिए। सारे आरोपी सलाखों के पिछे है लेकिन वे बहुत जल्द जेल से बाहर आ जाएंगे क्योंकि DSP साहब का सरंक्षण जो प्राप्त है । मौके पर भीम आर्मी नेता जीशान खान व सोनू खान ने कहा कि जबतक ऐसे भ्रष्ट जातिवादी एकपछिय कारेवाई करने वाले DSP रहेंगे तबतक दलित समाज को न्याय मिलने की उम्मीद नही है इसलिए तत्काल बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार को सरकार निलंबित करें अन्यथा भीम आर्मी रोहतास हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी । मौके पर बिक्रमगंज भीम आर्मी अनुमंडल अध्यक्ष गोल्डेन पासवान ,भीम आर्मी सासाराम प्रखंड अध्यक्ष रोहित पासवान , युवा नेता काशीनाथ पासवान ,टीपू सुल्तान,विद्या शंकर ,सोनू कुमार ,शिवसागर कुमार ,पिंटू कुमार ,दिनारा प्रखंड अध्यक्ष कमलेश भारत्ती ,मनु महाराज ,राहुल पासवान,दिलशाद हुसैन ,डब्लू पासवान ,अमीत सम्राट ,चंदन यादव,राकेश कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

Related posts

यौन शोषण मामले में युवती का बयान दर्ज

ETV News 24

समाजसेवी महिला के 9वी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

ETV News 24

आइसा का तीसरा प्रखण्ड सम्मेलन संपन्न, 13 सदस्यी कमिटी गठित

ETV News 24

Leave a Comment