ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बूढ़ी गंडक में मिली महिला की शव, सूचना पर पहुंची पुलिस शब को कब्जे में ले अग्रसर कार्रवाई शुरू

प्रियांशु कुमार समदतीपुर बिहार

कल्याणपुर चकमेहसी थाना क्षेत्र के गोराई बुढी गंडक घाट के समीप एक महिला की शब दहलाते देखकर ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस एक महिला की पहचान गांव के ही अशर्फी महतो की लगभग 32 वर्षीय पुत्री मिंटू देवी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा आगे थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टू डू ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के पी लिखी गंडक पुल से महिला कूदकर जान गवाई है सब बहते बहते नई हर गोराई घाट पहुंच गई। अब तक पीड़ित परिवार से आवेदन नहीं मिला है। से प्रथम दृष्टया में प्रतीत होता है कि ससुराल पीलखी की में परिवारिक विवाद को लेकर पुल से छलांग लगाकर अपनी जान गवाई।

Related posts

राजेंद्र सरोवर उद्यान का जीर्णोद्धार करने की उठी मांग, देश बचाओ अभियान संघर्ष का करेगी शंखनाद – किरण देव यादव

ETV News 24

करगहर में किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर महागठबंधन द्वारा समर्थित किसानों के राष्ट्रव्यापी चक्का जाम

ETV News 24

बाजार समिति मथुरापुर मे अनुरक्षक संघ वारिसनगर कि बैठक की गई

ETV News 24

Leave a Comment