ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर शहर में RDSS परियोजना के कार्यों का शुभारंभ विधायक शाहीन ने किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :उद्घाटन समारोह में सहायक विद्युत अभियंता (शहरी) गौरव कुमार, एजेंसी Polycab के परियोजना प्रबंधक सुरजीत सरकार, कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार बंटी, आशीष कुमार सिन्हा सहित विभागीय तथा एजेंसी के कर्मचारियों की उपस्थिति थी।RDSS परियोजना का मुख्य लक्ष्य वितरण कंपनियों के AT&C loss को कम करना है एवं उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।इस परियोजना के तहत समस्तीपुर जिला में LT लाइन में 1205 सर्किट किलोमीटर AB केबल 11 kV लाइन में 15.17 सर्किट किलोमीटर केबल लगाए जाएंगे।उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्याओं से निदान दिलाने के लिए विभिन्न क्षमताओं के 115 नए वितरण ट्राॅसफॉर्मर भी लगाए जाएंगे एवं इन नए ट्राॅसफॉर्मरों के लिए 51 सर्किट किलोमीटर 11 kV लाइन तथा 49 सर्किट किलोमीटर LT केबल लाइन बनाए जाएंगे।साथ ही कृषि फीडर पृथक्करण के लिए 11 kV के कुल 1085 सर्किट किलोमीटर लाइन बनाकर 1834 नए ट्राॅसफॉर्मर भी लगाए जाएंगे।

Related posts

बिहार में सुशासन राज नहीं जल्लाद राज: अशोक सिंह

ETV News 24

Toddler has howling match with husky and it’s hard to tell who’s winning

admin

जान माल की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत

ETV News 24

Leave a Comment