ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

पंचायत चुनाव नामांकन के चौथे दिन 421 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

करगहर(रोहतास)। प्रखंड में दसवें चरण के मतदान को लेकर मंगलवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शुक्रवार को 38 मुखिया सहित कुल 421 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय के आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हो गया था,लेकिन पुलिस प्रशासन ने केवल अभ्यर्थी व उसके प्रस्तातक को ही नामांकन कक्ष में अंदर जाने की अनुमति दिया।प्रखंड कार्यालय के आसपास भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किया गया है।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुखिया के 38 ,सरपंच 28 ,बीडीसी के 35 ,वार्ड सदस्य के 226 व पंच के 129 सदस्यों सहित कुल 421 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बड़हरी पंचायत से निवर्तमान मुखिया सूर्यनाथ कुमार,भोखरी से शीला देवी व बकसडा़ पंचायत से रजिया खातून, बसडीहां से जगनारायण पासवान व खैरा शाहमल से सरपंच प्रत्याशी अनिल कुमार प्रजापति ने प्रखंड कार्यालय पहुंच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Related posts

सासाराम से आरा होते हुए पटना तक 130 किलोमीटर लंबी बनेगी नई सड़क

ETV News 24

रफ्तारर का कहर एक व्यक्ति को रौंदा हुई मौत

ETV News 24

ग्रामीण सड़क पर कचरा मैला फेंकने से टोला वारसी त्रस्त

ETV News 24

Leave a Comment