ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

सासाराम से आरा होते हुए पटना तक 130 किलोमीटर लंबी बनेगी नई सड़क

सासाराम संवाददाता अभिषेक सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बिहार को एक बड़ी सौगात दी है. पटना से आरा होते हुए सासाराम के लिए एक नई सड़क बनेगी. यह सड़क ग्रीनफील्ड यानी नई सड़क होगी. लगभग 130 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में लगभग 35 सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसमें जमीन अधिग्रहण की राशि भी शामिल है जानकारी के अनुसार पटना से आरा होते हुए सासाराम जाने वाली सड़क छह और चार लेन की दोबारा से सासाराम तक 4 लेन की होगी वैसे तो इस सड़क का अंतिम एलाइनमेंट भी तय नहीं है प्रारंभिक आकलन के अनुसार पटना जिले में यह शदीशोपुर नौबतपुर के बीच से शुरू होगी इसके बाद यह अरवल होते हुए सोन नदी पार करते हुए भोजपुर से शहर में पहुंचेगी सोन पार करने के क्रम में छह लेन का पुल भी बनेगा शहर से सड़क बागड़ ग्रहणी मौजूदा सड़क से जुड़े गी इसके बाद पीरों हसन बाजार गढ़ानी बिक्रमगंज संझौली नोखा होते हुए सासाराम से आगे सुआरा में जाकर nh2 यानी वाराणसी जाने वाली सड़क से जुड़े गी एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स कहते हैं कि केंद्र सरकार ने पटना से सासाराम के लिए नई सड़क की मंजूरी दे दी है अब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाएगी मार्च 21 तक टेंडर करने का लक्ष्य है ताकि इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाए

Related posts

पढ़ाई के दौरान छात्रों ने स्कूल से देशी कट्टा किया बरामद

ETV News 24

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती : विकास

ETV News 24

समस्तीपुर लोकसभा मे आदरणीय प्रधानमंत्री के संकल्पित ऐजेंडा लोकसभा में 400 पार को मजबूती प्रदान करने का अवसर मिला है

ETV News 24

Leave a Comment