ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पढ़ाई के दौरान छात्रों ने स्कूल से देशी कट्टा किया बरामद

*समस्तीपुर की बड़ी खबर*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के एक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्र स्कूल से मिले देशी कट्टा प्रधानाध्यापक को देने पहुंचे । जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय करियन में पढ़ाई के दौरान छात्रों ने एक देसी कट्टा बरामद कर कार्यालय पँहुच प्रधानाध्यापक को जानकारी दिया, विद्यालय में पढ़ाई दौरान कक्षा में देसी कट्टा बरामद की सूचना फैलते ही विद्यालय परिसर में कुछ पल के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार पासवान ने देसी कट्टा बरामद होने की जानकारी रोसड़ा पुलिस को दिया, पुलिस को सूचना मिलते ही रोसरा थाने की पुलिस विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक से देसी कट्टा बरामद करते हुए घन्टो पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई,
इस मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक दिन की भांति व विद्यालय खोलकर सभी कक्षाओं का संचालन कर रहे थे, दोपहर करीब 11 बजे समीप कुछ विद्यार्थी दौड़ते हुए कार्यालय आए,और कहने लगे कक्षा में एक छात्र हथियार रखा हुआ था,और यह बात कहते हुए एक देशी कट्टा को टेबुल पर सामने रख दिया, देसी कट्टा को देख सभी सहायक शिक्षकों को जानकारी देते हुए विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचना दिए, वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश के बाद रोसरा पुलिस को सूचना दिया गया, सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने देसी कट्टे को जब्त कर पूछताछ के बाद हथियार को अपने साथ ले गई।
इधर इस मामले को लेकर रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर ने जानकारी देते बताया कि जानकारी मिलते ही रोसड़ा पुलिस को विद्यालय भेज कर बरामद हथियार को जप्त कर प्रधानाध्यापक से पूछताछ किया गया है, मामले को लेकर जांच किया जा रहा है, जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगा

Related posts

भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह विधान सभा प्रभारी किसान मोर्चा सह उत्तरी मंडल प्रभारी कल्याणपुर विधानसभा कृष्ण गोपाल शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता ने एनडीए बैठक में शामिल हुआ

ETV News 24

नोबेल पुरस्कार,लेनिन शान्ति पुरस्कार से सम्मानित महान भारतीय वैज्ञानिक भारत रत्न सी वी रमन जी की पुण्यतिथि पर किया पौधारोपण

ETV News 24

महिला आयुष चिकित्सक ने किया योगदान

ETV News 24

Leave a Comment