ETV News 24
Other

धनरुआ पंचायत समिति की बैठक में मुखिया पति शामिल हुए, बीडीओ के रोकने पर हंगामा

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

धनरुआ प्रखंड स्थित स्वर्ण जयंती भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख सोहाना जेवी खातून की अध्यक्षता में हुई। बैठक शुरू होते ही विभिन्न पंचायतों के मुखिया पतियों का सभा कक्ष में धुस आना बीडीओ अजय कुमार को नागवार गुजरा। उन्होंने इस दौरान कई बार उनसे सभा कक्ष से बाहर चले जाने की अपील की लेकिन वे नहीं माने और वे न केवल बैठक में जबरन में शामिल हुए बल्कि विभिन्न मुद्दों पर बोलना भी शुरू कर दिया। इसपर बीडीओ ने एतराज जताया तो उन्होंने यह कहकर उन्हें चुप करा दिया कि ऐसा हुआ तो वे आइंदा से पंचायत के किसी काम में सहयोग नहीं करेंगे।बीडीओ के लाख समझाने के बाद भी विभिन्न पंचायतों के मुखिया पति बैठक में अंत तक बैठे रहे और जोर शोर से अपनी बात भी रखी।इसे लेकर बैठक में कुछ देर हंगामा भी हुआ, जिसके कारण बैठक कुछ देर बाद से शुरू हुई। बैठक में सदस्यों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह पर जर्जर भवन में चलने वाले 13 सरकारी विद्यालयों को मनमाने तरीके का आरोप लगाया।उसका आरोप था कि बीडीओ ने बिना उनकी सहमति के कई विद्यालयों ऐसी जगह शिफ्ट कर दिया जिसकी दूरी पांच किलोमीटर से भी अधिक है। उन्होंने सवाल उठाया कि ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे छोटे बच्चे इतनी लंबी दूरी कैसे तय करेंगे। इस दौरान सतपरसा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार से बीईओ नवल किशोर सिंह के साथ तीखी बहस हुई। इस दौरान अन्य सदस्यों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया।उनका आरोप था कि बीईओ ने विधालय शिफ्टिंग में पंचायत प्रतिनिधियों भरोसे में नहीं लिया और मनमाने तरीके से बिना भौतिक सत्यापन के 13 विद्यालयों को ऐसी जगह शिफ्ट कर दी जहां छात्र छात्राओं के लिए जाना नामुमकिन सा हो गया है। हालांकि इस बीच बीडीओ अजय कुमार ने हंगामा कर रहे सदस्यों को शांत कराते हुए कहा कि पूरे प्रखंड में शिक्षा का बुरा हाल है। यही कारण है कि वे किसी विधालय में जांच करने नहीं जाते। अगर जिस दिन चला गया तो वहां के शिक्षक किसी भी हाल में बक्शे नहीं जायेगें बीडीओ ने बीईओ की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और उनकी ओर से सदस्यों से माफी मांगी तब जाकर हंगामा शांत हुआ। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में भारी अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया गया। वहीं बाढ़ सुखाड़ के पीड़ितों को अनुदान राशि धोर लापरवाही का आरोप लगाया। बैठक में उपस्थित सिओ जितेन्द्र कुमार,मुखिया शंकर कुमार, संगीता देवी, सुरेन्द्र साव, दिलीप कुमार, पंचायत समिति सदस्य धमेंद्र कुमार,संदीप, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव समेत कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

मसौढी प्राइवेट स्कूल संघ की एक बैठक

ETV NEWS 24

लॉक डाउन का दुसरा पक्ष: प्रदूषण कम होने से तापमान नियंत्रित

admin

बेतिया की खास खबरें,15/12/2019

admin

Leave a Comment