ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

किसानों के खेत तक पहुचा रहा है चंलत मिट्टी वाहन, ऑन द स्पॉट मिल रही रिपोर्ट

संझौली से सोनु कुमार की रिपोर्ट

कृषि विभाग सासाराम के सहायक निदेशक रसायन अंशु राधे की अध्यक्षता मे चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला वाहन द्वारा संझौली प्रखंड के मोतिहारी गांव मे मिट्टी जांच की गयी एवं जांचोपरांत मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरण किया गया । जांच रिपोर्ट के अनुसार अनुशंसित डोज एवं उर्वरक की उचित मात्रा को खेतों मे डालने के लिए किसान भाईयों को प्रेरित किया गया ताकि खेतों की मिट्टी का स्वास्थ्य, उर्वरकता एवं पैदावार मे बढोतरी हो जिससे उनकी आय भी दोगुनी हो जाये। इस मोके पर उपस्थित विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमीरचंद राम कृषि समन्वयक सुरेश प्रसाद,नवनीत किशोर सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिषेक कुमार, अर्चना कुमारी किसान सलाहकार हरिद्वार प्रसाद,उदय कुमार, संतोष कुमार लैब असिस्टेंट एवं सहायक अनुसंधान पदाधिकारी एवं मोतिहारी गांव के किसानबंधु उपस्थित थे।

Related posts

जीविका दीदियों द्वारा बनाए गए मास्क का किया जाएगा वितरण

ETV News 24

मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाता को मतदान करने की सुविधा की ख्याल से रैंप बनवाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को- जिलाधिकारी

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड के ई किसान भवन के सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी व उप प्रमुख दीपक राय किसान रत्न आत्मा अध्यक्ष सीताराम शर्मा की संयुक्त अध्यक्षा में खरीफ महा अभियान प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम उद्घाटन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment