ETV News 24
गयादेशबिहार

मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाता को मतदान करने की सुविधा की ख्याल से रैंप बनवाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को- जिलाधिकारी

डिस्टिक मॉनिटरिंग कमिटी ऑन ऐसेसिबले (accesible) इलेक्शन (DMCAE) की हुई बैठक
गया ज़िला में 27,436 दिव्यांग मतदाता हुए चिन्हित
गया/बिहार
गया में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के मद्देनजर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में डिस्टिक मॉनिटरिंग कमिटी ऑन ऐसेसिबले (accesible) इलेक्शन (DMCAE) की बैठक की गई है। आज के बैठक मे उप निर्वाचन पदाधिकारी, गया मथुरा बड़ाइक ने बताया कि गया ज़िला में इस बार बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 में 27,436 दिव्यांग मतदाता को चिन्हित किया गया है, जिनमें पूर्ण दृष्टि बाधित-4,955, मूक बधिर-2,348, पैरों से विकलांग 13,619 एवं अन्य दिव्यांग 6,514 *कुल-27,436 दिव्यांग* मतदानयोग मतदाता चिन्हित किये गए हैं।आज के बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड लेवल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी को पुनः दिव्यांग मतदाता को चिन्हित करने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि बूथ वार सभी टोला एवं मोहल्ले में रहने वाले दिव्यांग जनों को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रेरित करेंगे तथा उनसे प्रपत्र छह में सूचना प्राप्त कर निर्वाचक सूची अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने की कार्रवाई करेंगे।इस बैठक में सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी राजन कुमार द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा शाखा में 60 व्हीलचेयर उपलब्ध है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उनके यहां 144 व्हीलचेयर शिक्षा विभाग में उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्हीलचेयर उपलब्धता की सूची उपलब्ध नहीं होने के कारण अविलंब सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के समय जिन विभागों द्वारा ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया जाएगा संबंधित शाखा अपने-अपने व्हीलचेयर पर विभाग का नाम लिखवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि निर्वाचन के बाद व्हीलचेयर की पहचान आसानी से की जा सके। आज के बैठक में जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी, गया मथुरा बड़ाइक को सभी पोलिंग स्टेशन पर कितने संख्या में व्हीलचेयर उपलब्ध कराया जाएगा इसकी तैयारी पूर्व से कर ली जाए।इस बैठक में सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाता को मतदान करने की सुविधा की ख्याल से रैंप बनवाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है।

Related posts

जिप सदस्या ने किया नामांकन

ETV News 24

फरसा से करतब दिखा रहे थे बुज़ुर्ग, जमीन पर गिरकर हुई मौत

ETV News 24

13 नवंबर को अकोढ़ी गोला में आएंगे चिराग पासवान: बिनोद सिंह 

ETV News 24

Leave a Comment