ETV News 24
दावथबिहाररोहतास

मुखिया द्वारा इटवा पंचायत को कराया जा रहा है सेनेटाइज

चारोधाम मिश्रा
दावथ(रोहतास)
दावथ प्रखंड क्षेत्र के इटवा पंचायत अंतर्गत तमाम गाँवों का मुखिया सत्येंद्र कुमार शर्मा के द्वारा सैनिटाइज कराया जा रहा है।, मुखिया ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए इटवा पंचायत के परमडीह, बतसा,शाहपुर,खैरही,बहुआरा,बभनी, यगोधरा,हमीर डिहरी, वैरिया व झलखोरिया सहित कई गांवों के अलावे धर्मस्थल, शिक्षण-संस्थान एवं गलियों को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा हैं। सेनिटाजर का कार्य पंचायत के मुखिया के द्वारा लगभग दो सप्ताह से कराया जा रहा हैं। सेनिटाइजर करने में लगें मेरे साथ सहयोगियों के द्वारा पंचायत के सभी गाँवों के गलियों, घरों, धार्मिक स्थलों एवं शिक्षण-संस्थान को सेनिटाइजर किया जा रहा हैं। मुखिया ने पंचायतवासियों से अपील किया कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए घर में रहें एवं सुरक्षित रहें। पंचायतवासियों के बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जाता रहेगा। उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायतों के जनता से अपील किया कि कोविड वैक्सीन टीका अवश्य लें औऱ नौजवान साथी रजिस्ट्रेशन करा वैक्सीन लगवा लें। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस का भी खतरा बढ़ा हुआ है। बिहार सरकार ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। इस ब्लैक फंगस से प्रखंडवासियों को बचना जरूरी है।

Related posts

मध्य विद्यालय मोहनपुर में प्रधानाध्यापक ने पदभार किया ग्रहण

ETV News 24

कल्याणपुर दरभंगा जिला के हायाघाट के समीप से लौट रही बाराती के पिकअप गाड़ी पर सवार बैंड पार्टी में से एक की मौत

ETV News 24

वैवाहिक कार्यक्रम या अन्य समारोह में भाग लेने वाले रेलकर्मियों की अब खैर नहीं

ETV News 24

Leave a Comment