ETV News 24
दिनाराबिहाररोहतास

कोईरिया एपीएचसी में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा का अभाव

दिनारा

दिनारा रोहतास प्रखंड क्षेत्र के कोइरियां गांव में लगभग चालीस साल पहले स्थापित एपीएचसी को आजतक अपना भवन नसीब नही है। किराए के भवन में चलने व बुनियादी स्वास्थ्य सेवा के साथ कर्मियो की कमी के कारण लोगो को इसका पूरा लाभ नही मिल पाता है। केवल टीकाकरण के साथ सर्दी, खासी, बुखार तक का इलाज ही यहां हो पाता है। किराए के भवन में चलने व स्थान की कमी के कारण भी दुसरे गांव के मरीज कम ही संख्या में यहां पहुचते है।ग्रामीण हरेराम ठाकुर ने बताया कि इस अस्पताल को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का दर्जा मिल चुका है। लेकिन दर्जा देन के बाद यहां कोई सुविधा मुहैया नही कराई गई। उन्होने बताया कि वर्षो पहले यहां एपीएचसी में आधा दर्जन से अधिक कर्मी सहित चिकित्सक मौजूद रहते थे। जहां महिलाओं का प्रसव भी होता था। समय बीतता गया और सुविधा समाप्त होती गयी

Related posts

दुर्गा पूजा स्कंद माता की पूजा अर्चना कई श्रद्धालु सती स्थान में पूजार्चना की

ETV News 24

प्रखंड क्षेत्र के नरसिंह होम की जांच हरकंप

ETV News 24

भाकपा माले ने शहीद किसान एवं धमारा घाट रेलवे स्टेशन निकट ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों मृतकों को दी श्रद्धांजलि

ETV News 24

Leave a Comment