ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

273 लोगों का हुआ कोरोना जांच

बिक्रमगंज (रोहतास)। संझौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने शनिवार को सुबह 11बजे संझौली मुख्य बाजार बस स्टैंड के समीप शिविर लगाकर दुकानदार सहित आने जाने वाले यात्रियों , स्थानीय लोगों का कोरोना जांच किया। कोरोना जांच करने के दौरान लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई । लोग एक दूसरे को पीछे छोड़ पक्ति में आगे आकर कोरोना जांच के लिए अपनी उत्सुकता दिखाते रहें । पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि संझौली बस स्टैंड के समीप शिविर लगाकर 273 लोगों का कोरोना जांच किया गया। खुशी की बात यह है कि एक भी व्यक्ति जांच के दौरान पॉजिटिव नहीं मिला । यह जांच शिविर साबित करने के लिए काफी है कि लोग अपनी सुरक्षा पर स्वयं ध्यान देने लगे हैं । अगर इसी तरह से लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करते रहे तो निश्चित रूप से कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। स्वास्थ्य कर्मी में एनएम रीता कुमारी , गीता कुमारी , सीमा कुमारी , सागर कुमार अन्य कर्मी शामिल थे।

Related posts

चेनारी में बीडीओ समेत 126 पॉजिटिव

ETV News 24

छात्रा को नि:शुल्क शिक्षा के मुख्यमंत्री के घोषणा के बाबजूद नामांकन शुल्क लिए जाने के खिलाफ आइसा का धरना!

ETV News 24

स्थानीय खाटू श्याम मंदिर परिसर में शहर के व्यवसायियों और प्रशासन के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment