ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

स्थानीय खाटू श्याम मंदिर परिसर में शहर के व्यवसायियों और प्रशासन के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

व्यवसाई एवं प्रशासन के बिच संवाद कार्यकर्म का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने की जबकि संचालन कैट के ज़िला अध्यक्ष व पूर्व पार्षद राहुल कुमार ने की ।संवाद के दौरान व्यवसायियों ने शहर के व्यवसायियों को होने वाले कठिनाइयों से अवगत कराते हुए बताया की शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा है जिसका सुचारू रूप से संचालन कराया जाए। व्यवसायियों ने वन वे में सुधार लाने की भी बात बताई।संवाद में सुनील अग्रवाल ने निगम हल्का के दुकानदारों की सुरक्षा पर चर्चा की जबकि दवा व्यवसाई विनोद कुमार राय ने इमर्जेंसी सेवा वाली गाड़ियों को वन वे में सुविधा देने की बात कही।संवाद में सदर एसडीओ और नगर थाना अध्यक्ष ने वयावसाइयों को आश्वासन दिया की उनके सुझाव पर उचित विचार करते हुए यथाशीघ्र करवाई की जायेगी।इस अवसर पर नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य के अलावा सुनील कुमार,विनोद कुमार राय,राहुल कुमार,निर्मल केडिया,रमेश बोहरा, पारस जैन, ओम प्रकाश गुप्ता,राकेश तनेजा, भरत पालीवाल,राकेश राज,गोपाल सिंथानिया,बद्री गोयंका,सुमित कुमार, छेदीलाल, जेपी आर्या, ओम प्रकाश,किशोर, अनीस ,सुमन आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

एक पिकप अवैध अंग्रेजी शराब जपत

ETV News 24

पत्रकार सुभाष कुमार के हत्या के विरोध में काला बिल्ला लगा कर किया प्रतिरोध प्रदर्शन

ETV News 24

पर्यावरण को सुरक्षित रखना है जल जीवन हरियाली का लक्ष्य-विधायक

ETV News 24

Leave a Comment