ETV News 24
बिहारसुपौल

मंत्री ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण। डॉक्टरों की अनुपस्थित होने पर कार्यवाही की बात बताई

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल एवं त्रिवेणीगंज अनुमण्डलोय क्षेत्र अंतर्गत छातापुर अस्पताल में वर्तमान छातापुर विधायक सह बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू,के द्वारा औचक निरीक्षण की है।
अचानक वीरपुर स्थित ललित नारायण मिश्र,अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरिक्षण किया।
मंत्री के अचानक पहुँचते ही ANM, ट्रैनिंग सेंटर में चल रहे अनुमंडलीय अस्पताल में भगदड़ सी मच गई।
वहीं मंत्री के आने की खबर पाते ही अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र यादव,एवं बसंतपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह,भी मौके पर पहुँच गए।
छातापुर विधायक सह बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कोरोना संक्रमित मरीजों की व्यवस्था को लेकर जहां अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर कुमार वीरेंद्र प्रसाद,से सवाल-जवाब किया।
वहीं अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सुरक्षित 20, बेडों का भी निरीक्षण किया।
चिकित्सकों के गायब रहने के सवाल पर मंत्री ने अस्वस्थ किया कि इसकी जाँच करवा कर ऐसे चिकित्सकों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री नीरज सिंह बबलू, ने अवगत कराया कि मैं अपने विधायक कोटा से बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करवाऊंगा।
जिसके लिए उनकी ओर से अनुमति पत्र सुपौल के जिला पदाधिकारी को सौंप दी गई है।
उन्होंने ये भी बताया की कोरोना जैसे बीमारी से बचाने के लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है।
उन्होंने ये भी दावा किया की बीरपुर एवं छातापुर अस्पतालों सभी दवाई से लेकर हर व्यवस्था ठीक है।
किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होगी।
एक तरफ मंत्री जी दावा करते हैं की अस्पतालों में किसी चीज की कोई कमी नहीं रहने देंगे दवाई हो बेड हो ऑक्सीजन हो सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ जिस छातापुर विधानसभा से पूर्व में भी विधायक थे अभी भी हैं।
ऐसी नोवत क्यों आई की अपने हीं विधानसभा के अस्पतालों की जाँच करनी पड़ रही है।
वहीं उन्हीं के विधानसभा छातापुर स्थित अस्पतालों की स्थिति ऐसी बनी हुई है की आप देख कर हैरान रह जाएंगे।
अस्पतालों की स्थिति क्षतिग्रस्त है।
अस्पतालों का छत कई जगहों से टूट कर गिर रहा है।
मंत्री जी पहले अपने विधानसभा के अस्पतालों को ठीक करवाइए।
फिर जिले के सभी अस्पतालों के बारे में बात कीजिए।
कुछ दिन हीं हुए हैं त्रिवेणीगंज अनुमण्डलोय अस्पताल के निगरानी में बने बुनियादी केंद्र कोविड केयर सेंटर, में कोरोना मरीज के परिजनों ने ऑक्सीजन,की कमी एम्बुलेंस की कमी एवं विभागीय व्यवस्था की कमी के कारण एक गरीब महादलित की मौत हुई थी।
अब देखना लाजमी होगा की मंत्री जी के द्वारा कब तक सुपौल जिले में चल रहे सभी अस्पतालों में व्यवस्था कबतक सुधरती है।

Related posts

प्रधानाध्यापक ने स्वीकारी अपनी भूल, कहा- नामांकन के दौरान बच्चों से लिये गये अतिरिक्त पैसे होंगे वापस

ETV News 24

समस्तीपुर:-भाकपा माले का प्रखण्ड स्तरीय अध्ययन शिविर संपन्न

ETV News 24

अपशिष्ट प्रबंधन का एक्शन प्लान किया गया तैयार

ETV News 24

Leave a Comment