ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

अपशिष्ट प्रबंधन का एक्शन प्लान किया गया तैयार

-ओडीएफ प्लस अभियान के तहत सर्वेक्षण शुरू

कोचस /रोहतास

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चितांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार के निर्देशन में प्रखंड समन्वयक श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में डोर टू डोर सर्वेक्षण कर ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन हेतु एक्शन प्लान तैयार किया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड समन्वयक कृष्णा सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत इस ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक घर के मुखिया का नाम,उनका आधार संख्या,उनके यहां महिला एवं पुरुष की संख्या तथा जानवरों की संख्या के साथ साथ संबंधित वार्ड में स्थित बैंक, दुकान,पोस्ट ऑफिस, विद्यालय,आंगनबाड़ी,स्वास्थ्य केंद्र सहित मंदिर मस्जिद की संख्या का सर्वेक्षण किया गया।जिसमें इस ग्राम पंचायत में कुल 11322 आबादी का सर्वेक्षण किया गया,जिसमें पुरुष 5870 तथा महिला 5452 पाए गए। उक्त पंचायत में 23 स्थानों पर सामुदायिक सोख्ता गड्ढा तथा 53 स्थान पर जंक्शन चेंबर दिया जाएगा। वही इस पंचायत के विभिन्न गाँवों में 58 जगह पर नल्ली का जॉइंट चेंबर दिया जाएगा।सर्वेक्षण के बाद ग्राम पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह के अध्यक्षता में सभी स्वछाग्रही के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी स्वछाग्रही एवं ग्रामीण जनता के साथ किए गए सर्वे डाटा का समीक्षा किया गया।जिसमें सभी स्वछाग्रही एवं उपस्थित ग्रामीणों से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर बारीकी से चर्चा की गई।प्रखंड समन्वयक द्वारा यह बताया गया कि ओडीएफ प्लस प्रारंभ होते ही सभी घरों के लिए कचरे को संधारण करने के लिए दो प्रकार के कूड़ेदान हरा एवं नीले रंग के दिए जाएंगे।नाली की पानी को सुरक्षित करने के लिए जंक्शन चेंबर तथा जॉइंट चेंबर की व्यवस्था की जाएगी,साथ ही पंचायत के सभी ग्रामों में सोख्ता गड्ढा का व्यवस्था किया जाएगा। इसी क्रम में समन्वयक द्वारा पंचायत के सभी ग्रामीणों से अपील किया गया कि प्रखंड के सभी पंचायत खुले में शौच मुक्त हो चुका है,आप सभी इस खुले में शौच मुक्त कार्यक्रम को सफल बनाए रखें।परिवार के किसी भी सदस्य को खुले में नहीं जाने दे ताकि खुले में शौच मुक्त कार्यक्रम असफल दिखाई पड़े।कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के स्वछाग्रही कर्मठता के साथ भाग लिए।जिसमें शशि कुमार,मोहम्मद अकबर अंसारी,सुभाष पासवान,रवि कुमार,जय शंकर कुमार,संभूनाथ पंडित,अनवर हुसैन,संजय सिंह,सोनू शर्मा,गिरजा शंकर चतुर्वेदी, अमीर हुसैन,अशोक कुमार,आशुतोष कुमार सिंह,अखिलेश कुमार,किरण देवी,वाररूम स्वछाग्रही सुजीत कुमार तथा एलएसबीए कंप्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार गुप्ता सहित कई उपस्थित थे।

Related posts

जिला विधि प्रशाखा का आदेश नहीं मानती सीडीपीओ, नियुक्ति की मांग पर 19 जनवरी से आवेदिका शुरू करेगी आमरण अनशन

ETV News 24

आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को दी गई विदाई

ETV News 24

किसी बहरूपिया राजनीतिक पार्टी के बहकावे में नहीं आना है: विकास कुमार सिंह

ETV News 24

Leave a Comment