ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज एसडीएम ने मुफ्त राशन वितरण को ले अधिकारियों के साथ की बैठक

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज / रोहतास। शनिवार की दोपहर बिक्रमगंज एएसडीएम ने अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश । सरकार के आदेशानुसार कोरोना काल में सभी राशन कार्डधारियों को मई माह का मुफ्त में राशन वितरण करने को लेकर एसडीएम विजयंत ने सोशल डिस्टेंश का अनुपालन करते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ अपने कक्ष में बैठक किया। इस बैठक में एसडीएम विजयंत ने जानकारी देते हुए कहा कि बताया कि राज्य सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा मई माह का एनएफएसए का खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न एक साथ मुफ्त में उपभोक्ताओं को वितरण करना है। इसकी सभी तैयारी जल्द से जल्द पूरी कर मुफ्त में खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाए। वितरण में किसी भी तरह की कोताही बरतने वाले लोगो को बख्शा नही जाएगा , कोताही व लापरवाही बरतने वालो पर उचित कार्रवाई किया जाएगा। एसडीएम ने बैठक में उपस्थित अधिकारी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रबिंद्र राय, सहायक गोदाम प्रबंधक, डोर स्टेप डिलेवरी के संवेदक को मई माह का एनएफएसए एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न जल्द से जल्द सभी विक्रेताओं को उपलब्ध कराने, जिससे विक्रेता सभी उपभोक्ताओं को समय से दोनो खाद्यान्न मुफ्त में वितरण कर सके, राशन के उठाव एवं वितरण में कोविड-19 का पालन किया जाए, उपभोक्ताओं को खाद्यान्न बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर देने, मई माह के राशन के लिए उपभोक्ताओं से किसी तरह की राशि नहीं लेने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए।

Related posts

मारपीट मामलें में आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार के द्वारा उपभोक्ता के लिए गाइडलाइन जारी की

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद जनता दरबार का आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment