ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

मारपीट मामलें में आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट थाना क्षेत्र के बुढ़वल निवासी विशाल कुमार ने मारपीट मामलें को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन उसके परिवार के साथ उक्त गांव के ही पुरुष और महिला मिलकर विशाल कुमार के घर में प्रवेश कर उसके परिवारों के साथ मारपीट करने लगे । जिसमें मारपीट के क्रम में विशाल कुमार जख्मी हो गए । जख्मी हालत में उसके परिजनों के द्वारा प्राथमिक इलाज के लिए इटिम्हा के श्रीगया नर्सिंग होम के निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह के अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पर जख्मी व्यक्ति का चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया । जिस घटना को लेकर विशाल कुमार ने अपने विपक्षी प्रदीप कुमार एवं उनके परिवार के ऊपर आरोप लगाते हुए आवेदन में कहा है कि प्रदीप कुमार ने मेरी पत्नी के गले से 2 भर के सोने का चेन खींच लिया और साथ ही उनके परिवार के ही सदस्य रवि शंकर कुमार ने मेरे जेब से नगद चार रुपए छीन लिए । विशाल कुमार ने स्थानीय थाना में अपने विपक्षी प्रदीप कुमार , शिवम कुमार ,राजेंद्र सिंह एवं रवि शंकर कुमार सहित अन्य तीन महिलाओं को भी नामजद अभियुक्त बनाया है । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि विशाल कुमार के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर सभी नामजद अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाना में कांड संख्या 101/21 के आलोक में भा० द० वि० के सुसंगत धारा 341/323/325/379/504/34 आईपीसी तहत मामला दर्ज करते हुए स्थानीय पुलिस अनुसंधान में जुट गई है ।

Related posts

समस्तीपुर जिला के पाँच विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हुई मतदान,सुबह से ही लाइन में खड़े दिखे वोटर

ETV News 24

भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी किसान मोर्चा कृष्ण गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में हनुमान जयंती मनाया गया

ETV News 24

भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी की एकदीवसीय बैठक सम्पन

ETV News 24

Leave a Comment