ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भाकपा (माले) ने मनाया देश व्यापी प्रतिवाद दिवस

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनाया प्रतिवाद दिवस जितवारपुर निजामत, जितवारपुर चौथ,हकिमाबद, विशनपुर, छतौना पंचायत में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में कोविड नियम को देखते हुए। सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर राज्य व्यापी विरोध दिवस मनाया गया। विरोध दिवस के अवसर पर भाकपा (माले) समस्तीपुर प्रखंड कमिटी सदस्य संह अखिल भारतीय खेत एवं मजदूर सभा (खेग्रामस) प्रखंड सचिव अशोक कुमार ने कहा कि देश को कोरोना महामारी में धकेलने वाले मोदी शाह को गद्दी छोड़ने और नकारा और हत्यारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को बर्खास्त कर एम्बुलेंस घोटालेबाज भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को गिरफतार कर। पप्पू यादव को अभिलंब रिहा किया जाए। और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण की आनलाइन प्रणाली की बाध्यता खत्म करे और सबके लिए टीका का प्रावधान किया जाए एवं पंचायत स्तर पर जांच और टीका केन्द्र का विस्तार किया जाए। साथ ही गांव में जांच ईलाज के लिए मेडिकल टीम भेजकर गांवों में जागरूकता अभियान चलवाया जाएं। और बिहार के सभी जिला अस्पताल में वेंटिलेटर युक्त ICU व्यवस्था कर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक और रेफ़रल अस्पतालों में कोविड ईलाज का व्यवस्था किया कर, व्यापक स्तर पर डाक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली किया जाएं। एवं मेडिकल कॉलेजों में भर्ती के लिए कोविड पाज़िटिव का शर्त खत्म कर लक्षणों के आधार पर भर्ती किया जाए। और जनवितरण प्रणाली डिलरो से अभिलंब वार्ता कर हड़ताल समाप्त करवाया जाए। साथ ही साथ सब्जी उत्पादन किसानों कि फसलों को बिक्री और बाजार की गारंटी किया जाए तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बटाईदार सहित सभी किसानों को गेहूं खरीद की गारंटी किया जाए। प्रतिवाद दिवस में भाकपा (माले) समस्तीपुर जिला कमिटी सदस्य मनिषा कुमारी, भुल्ली देवी, राधा देवी, मीना देवी,मौसम कुमारी, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर 7 पर प्राथमिकी दर्ज, विभाग ने लगाया 520584 रुपये जुर्माना

ETV News 24

तिलौथु में सार्वजनिक शौचालय व कूड़ा भंडारण का अभाव

ETV News 24

कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी सहायता राशि पूर्व जदयू बिधायक ने दी जानकारी

ETV News 24

Leave a Comment