ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

जीविका समूह के सहयोग से गांवों में दिया गया कोरोना का टीका

बिक्रमगंज से राजू रंजन दुबे की रिपोर्ट

कंडाडीह में कोरोना के टीका में सहयोग करते जीविका समूह के लोग

बिक्रमगंज(रोहतास) । कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने में जीविका समूह के कार्यकर्ता भी जुट गये है। मंगलवार को जीविका समूह के कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रखंड में कई स्थानों पर ग्रामीण महिलाओं को कोरोना का टीका दिया गया । जीविका के सीएनआरसी कंचन कुमारी ने बताया कि प्रखंड के घुसियां खुर्द पंचायत के कंडाडीह में बनाये गये केंद्र पर सीएम तारामुनी के नेतृत्व में 40 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया । वहीं मानी पंचायत के लक्षुमनपुर में आशा देवी के सहयोग से 40 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया । केशोडीह टीका केंद्र पर सीएम पुनिता के यहां कोई घटना होने के कारण वहां टीकाकरण को स्थगित कर दिया गया। उसके लिए फिर से समय का निर्धारण किया जाएगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण में जीविका के सीएम की भूमिका सरानीय रही। सभी सीएम अपने-अपने संगठन के लोगों को टीका के प्रेरित कर केंद्र तक लाने का सफल प्रयास किया। उनके सहयोग से ही गांव में टीकाकरण सफल रहा। इसमें घुसियां खुर्द के सीम तारामुनी की भुमिका सबसे सराहनीय रही। टीकाकरण में सोनु कुमार, अभिजीत कुमार, अभिषेक कुमार, मीरा देवी, जीविका समूह के ग्रामसंगठन के लोगों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका, सहायिकाओं ने भी सहयोग किया। सभी केंद्रों पर एनएम और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा टीका दिया गया।

Related posts

पुलिस ने अलग-अलग कांडों में 6 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ETV News 24

चकमेहसी थाना क्षेत्र के कलौजर गांव में एक रिटायर आर्मी के घर कुछ लोगों ने देर रात हंगामा करने के साथ धमकी दी

ETV News 24

समस्तीपुर में दिनदहाड़े किशोर की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

ETV News 24

Leave a Comment