ETV News 24
बिहारभोजपुर

निजी कोविड अस्पतालों में रह रही ऑक्सीजन की कमी

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल और आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कयामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल ने आरा के कोविड-19 के इलाज के लिए चिह्नित निजी अस्पतालों का जायजा लिया। इस दौरान शहर के चंदवा स्थित हेल्थ हेवेन अस्पताल व जज कोठी मोड़ स्थित सुनीलम अस्पताल का जायजा लिया प्रतिनिधिमंडल ने पाया कि इन निजी कोविड अस्पतालों में गरीबों के लिए कोई सुविधा नहीं है। यहां केवल ऑक्सीजन, बेड चार्ज आदि के लिए दस हजार रुपये प्रतिदिन का खर्च देना पड़ता है और दवा की अलग से कीमत चुकानी पड़ती है। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि उनके पास ऑक्सीजन की घोर कमी रहती है। इससे इलाज में परेशानी आती है। प्रशासन ने उन्हें मैन पवार देने की बात कही थी, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई करवाई नहीं हुई है। टीम ने प्रशासन व सरकार से व्यवस्था में सुधार की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, माले मीडिया प्रभारी चन्दन कुमार, इंनौस नेता राकेश कुमार, आइसा नेता गोलू कुमार शामिल थे

Related posts

समस्तीपुर में तीहरे हत्याकांड प्रभावित क्षेत्र आधारपुर का दौरा किया माले जांच टीम

ETV News 24

धनरुआ में एक युवक के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने की अफवाह से मचा रहा हड़कंप

ETV News 24

प्रखंड मुख्यालय पर विद्युत विपत्र सुधार को लेकर लगेंगे कैम्प

ETV News 24

Leave a Comment