ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

डॉक्टर धरती का भगवान तो प्रशासन हमारी जान

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास मैंने कई लोगों से सुना है डॉक्टर धरती का भगवान होते है किंतु आज के दौर में सुनी हुई बातें देखने को मिल रही है यदि अंदाजा लगाया जाए कि काश डॉक्टर नहीं होते तो लोगों की जिंदगी का क्या होता है डॉक्टर ही ऐसी सेवा देते हैं कि सभी मनुष्य चाहे कितनी भी बड़ा पदाधिकारी या कितनी भी बड़ा मंत्री राष्ट्रपति भी क्यों ना हो उनकी इलाज के लिए डॉक्टर की ही जरूरत पड़ती है और आज डॉक्टर धरती पर भगवान का अवतार लेकर लोगों के प्रति समर्पित सेवा भाव कर रहे हैं फिर भी कई लोग डॉक्टर से कहीं ना कहीं उलझ जाते हैं उनकी मजबूरियों को नहीं समझते हैं कई लोगों ने बताया कि हम किसी डॉक्टर यहां जाते हैं वहां ऑक्सीजन नहीं है, वहां बेड नहीं है ,वहां दवाएं नहीं है तो मै बता देना चाहता हूं कि डॉक्टर किसी का दुश्मन नहीं होते हैं डॉक्टर सभी का हीत होते हैं और सभी के हित के लिए मरते हुए रोगी को भी जिंदा करने के अथक प्रयास करते हैं किंतु प्राकृतिक एक ऐसी शक्ति है जिसके आगे किसी की नहीं चलती फिर भी डॉक्टर हर संभव प्रयास कर लगभग प्रतिशत लोगों को स्वास्थ्य कर घर को भेज देते हैं
वहीं प्रशासन आज के दौर में हमारी जान बनकर गर्म लू के थपेड़े खाते हुए और कोविड-19 जैसे खतरनाक वायरस से लड़ते हुए हम सबकी जान बनकर अपने ड्यूटी करते हैं हर वक्त सरकार तथा प्रशासन और डॉक्टर के द्वारा कोविड-19 से बचने के लिए आम लोगों की रक्षा के लिए कई तरह के गाइडलाइन निर्देश जारी करते हैं तथा बीच सड़कों पर अपने बाल बच्चे अपने परिवारों को छोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद ड्यूटी निभाते हैं और सोशल डिस्टेंस मास्क पहनना अपने को सुरक्षित रखना हम सब को शिक्षा देते हैं आज के दौर में प्रशासन हमारी जान बनी हुई है यदि प्रशासन थोड़ी सी चूक कर दें तो आम पब्लिक को ज्ञान रहते हुए भी लापरवाही करते नजर आएंगे यदि lockdown लगा है तो सभी लोग घरों में छुपकर कोविड-19 के डर से रह रहे हैं किंतु प्रशासन और डॉक्टर अपनी जान हथेली पर लेकर हम सब की रक्षा कर रहे हैं ऐसे भारतीय डॉक्टर और प्रशासन को दिल से सलाम

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड के फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक

ETV News 24

महागठबंधन ने महँगाई को लेकर निकाला प्रतिरोध मार्च

ETV News 24

मोकामाघाट में ग्रामीणों ने किया बन्दर का अंतिम संस्कार

ETV News 24

Leave a Comment