ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

सम्पूर्ण लॉक डाउन को पालन कराने को लेकर स्थानीय पुलिस -प्रशासन सड़क पर दिखी सख्त

बिक्रमगंज । बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के दिशा -निर्देशानुसार अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के स्थानीय पुलिस -प्रशासन के द्वारा विभिन्न बाजारों में करूप ,गोड़ारी, जयश्री, काराकाट , सकला , कुसी, कुरूर इत्यादि जगहों पर सख्ती के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन कराया गया । अधिकारियों ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी ब्यक्ति 11 बजे पूर्वाह्न के बाद घर से बाहर कदापि नहीं निकलें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी । सभी वाहन भी बंद है , इमरजेंसी सेवा को छोड़कर । आवश्यक खाद्य पदार्थ एवं मेडिकल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खूला रहेगा । तो वहीं दूसरी ओर सूर्यपुरा पुलिस – प्रशासन ने भी सम्पूर्ण लॉक डाउन के पहले ही दिन स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजारों में कोविड -19 नियमों का उल्लंघन कर रहे दुकान खोलने वाले एक मिष्ठान भंडार के एक दुकान को सील किया गया । जबकि स्थानीय अधिकारियों द्वारा एक किराना दुकान पर दो हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना लगाया गया । मौके पर काराकाट बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , सीओ रवि राज , थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद , शिक्षक अनिल कुमार पासवान , संजय कुमार, प्रेरक श्याम बिहारी एवं बाइक से गस्ती करते हुए प्रशासन सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के सभी स्थानीय पुलिस-प्रशासन मौजूद थे ।

Related posts

चैत्र नवरात्र पर 24 कुण्डिय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन समारोह

ETV News 24

समस्तीपुर में डिवाइडर से टकराई स्कार्पियो, दो पुलिसकर्मी समेत आठ घायल

ETV News 24

जिले में स्टांप पेपर की कमी से लोग हो रहे हलकान,100 का स्टांप बेचा जा रहा है 300 से 500 में

ETV News 24

Leave a Comment