ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

बीडीओ ने मुख्य बाजार में माइकिंग कर बताया कौन कौन दुकान खुलेगी

रोहतास से रमेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

सासाराम। जिलें के नोखा में लॉक डाउन लगने के बाद नोखा मुख्य बाजार में बीडीओ रामजी पासवान ने मुख्य बाजार में प्रचार कर बताया कि बुधवार से 15 मई तक
लॉकडाउन लगाई गई है।सरकार के गाइड लाइन एवं जिला प्रशासन के आदेश को बुधवार से लागू किया जाएगा।इस दौरान कौन दुकान खुली रहेगी कौन दुकान बंद रहेगी इसकी प्रचार प्रसार कर जानकारी दी।बीडीओ ने प्रचार में कहा कि लॉक डाउन के दौरान आवश्यक दुकान 07:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक खुली रहेगी। कौन सी दुकान खुलेगी इसकी पूरी जानकारी दी। बीडीओ रामजी पासवान ने बताया की अस्पताल जांच लैब,दवा दुकान,किराना की दुकान, खाने-पीने के सामान की दुकान,फल,सब्जी की दुकान,मांस मछली,दूध पीडीएस की दुकान खुले रहेंगे।अगर जरूरी काम से आना जाना हो तो जिला प्रशासन इसके लिए पास जारी करेगा।सभी स्कूल कॉलेज कोचिंग दूसरे शिक्षण शिक्षण संस्थान 15 मई तक बिहार में कोई परीक्षा भी नहीं होगी।रेस्टोरेंट खाने-पीने की दुकानें खुलेगी लेकिन वहां बैठकर खाने की व्यवस्था नहीं रहेगी।सिर्फ होम डिलीवरी के लिए खाने-पीने की दुकान खोला जा सकता है।सभी धर्म संस्थान बंद रहेंगे।सिनेमा हॉल,शॉपिंग मॉल्स,स्विमिंग पूल,स्टेडियम पार्क पूरी तरह से बंद रहेंगे।शादी ब्याह होगा लेकिन इसमें कोई बैंड बाजा बरात नहीं होगा।शादी ब्याह के लिए 3 दिन पहले पुलिस को सूचना देकर अनुमति लेनी होगी।किसी भी शादी में 50 लोग शामिल होंगे।अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल होंगे।परिवहन बन्द रहेंगे।पैदल जाने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेंगे।आवश्यक काम कि लोग घर से बाहर निकल सकते हैं। लेकिन इसके लिए वाजिब कारण और सबूत अपने पास रखना होगा।

Related posts

एनडीए की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

ETV News 24

अंचल कार्यालय में 4 कर्मियों ने किया योगदान

ETV News 24

70 कार्टून मुर्गी फार्म से अंग्रेजी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी आरोपी गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment