ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

डाक्टर की सलाह -कोरोना से संक्रमित होने पर घबराएँ नहीं -डा० विजय

रमेश कुमार पाण्डेय
सासाराम/रोहतास/Etv News 24

गर्म पानी के साथ दवा तथा तरल पदार्थ का सेवन लाभप्रद
सासाराम।वैश्विक महामारी कोरोना की द्वितीय लहर के प्रकोप से संक्रमित मरीजों की अप्रत्याशित वृद्धि के कारण कोचस प्रखंड की स्थिति भयावह होती जा रही है। जिला प्रशासन व सिविल सर्जन के परामर्श के बाद भी सरकार की गाइड लाइनों का पालन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोचस के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि संक्रमित जाँचोपरान्त एन्टीजन कीट(कोविड-१९) अथवा आरटीपीसीआर पाजीटीव मरीज को तत्काल घर में आइसोलेट होनें की जरुरत है। होम आइसोलेशन होने पर परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रहने की आवश्यकता है। इस अवधि में अगर मरीज को बुखार, खाँसी, दस्त, साँस लेने में दिक्कत, दम फूलना तथा अत्यधिक कमजोरी होने का अनुभव हो तो मरीज को अपने स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए तथा उपरोक्त लक्षणानुसार चिकित्सक से संपर्क करना जरूरी समझें। विशेष परिस्थिति में संक्रमित मरीज को लक्षणानुसार बुखार होने पर -पारासीटामोल अथवा डोलो (650 mg) की एक गोली
एजीथ्रोमाइसीन (500mg) की एक गोली
वीटामीन बी, सी की एक गोली
मिंक टैबलेट
कैल्शियम की गोली तथा अधिक परेशानी होने पर फेवीफ्लू (400mg) सुबह शाम
अधिक मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन
ओआरएस का घोल तथा अधिकाधिक मात्रा में गर्म पानी का सेवन व भाप लेना सुनिश्चित करें।
होम आइसोलेशन की स्थिति में मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना तथा समाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है।

Related posts

ट्रैक्टर लदा बालू के अवैध वसूली के खिलाफ दर्जनों ट्रैक्टर चालकों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

ETV News 24

टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह, केंद्रों  पर उमड़ रही है भीड़

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने जयनगर में कमला नदी पर बराज निर्माण कार्य तथा कमला बलान बांया एवं दांया तटबंध के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण कार्य फेज-1 का किया कार्यारंभ

ETV News 24

Leave a Comment