ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कोरोना से बचाव को लेकर ऐपवा ने धरना देकर मांग दिवस मनाया

*कोरोना के भयावह एवं आर्थिक तंगी के माहौल में महिलाओं का कर्ज माफ करे सरकार- बंदना सिंह!*

*प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।*

कोरोना से बचाव को लेकर अपने राज्यव्यापी अभियान के तहत महिला संगठन ऐपवा ने गुरूवार को शहर के विवेक- विहार मुहल्ला में धरना देकर मांग दिवस मनाया. मौके पर मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां हाथों में लहरा रही थीं. कार्यक्रम में ऐपवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य नीलम देवी, आइसा के स्तुति आदि ने भाग लिया.
धरना के नेतृत्वकर्ता ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कोरोना से बचाव हेतु नीतीश सरकार से जनहित में ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए सभी के लिए मुफ्त कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था करने, जांच की गति में तेज़ी लाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल और जिला अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन के साथ कोरोना वार्ड बनाने, स्वयं सहायता समूह एवं जीविका से जुड़ी महिलाओं के कर्ज तत्काल माफ करने, महिला प्रधान के नाम से सभी परिवार को 10 हज़ार रुपये कोरोना भत्ता देने, कोरोना बचाव अभियान में फ्रंट लाइन वर्कर्स के बतौर कार्यरत स्कीम वर्कर्स को 50 लाख का जीवन बीमा एवं 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने, महामारी के इस दौर में सरकार से चावल, गेहूं के साथ दाल, तेल, अंडे आदि की व्यवस्था करने, गरीबों के बच्चे-बच्चियों को सरकार से स्मार्टफोन देकर ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था करने आदि की मांग की है.

Related posts

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाढ़ ग्रस्त घाटकुसुम्भा के विभिन्न गांव के ग्रामीणों से मिले ललन सिंह

ETV News 24

बैंक ऑफ़ इंडिया में गणतंत्र दिवस पर झंडा नहीं फहराया गया कल्याणपुर चौक पर चर्चा जोड़ों पर

ETV News 24

रोको टोको अभियान के तहत बगैर मास्क लगाये 30 लोगो का काटा गया चालान

ETV News 24

Leave a Comment