ETV News 24
देशबिहाररोहतास

रोको टोको अभियान के तहत बगैर मास्क लगाये 30 लोगो का काटा गया चालान

करगहर –प्रखंड क्षेत्र के बडहरी बाजार मे शुक्रवार को रोको टोको अभियान के तहत अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव के नेतृत्व मे बिना मास्क लगाये 30 लोगो का चालान काटा गया । साथ ही साथ उनलोगो को मास्क लगाने का सख्त हिदायत दी गई । बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक व्यक्ति पर 50 रूपये का चालान काट कर दो मास्क दिया गया एवं हर समय जब जब भी भीड़ भाड वाले जगह पर जाये बिना मास्क के न जाने की सलाह दी गई । अंचलाधिकारी ने कहा कि कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगो को हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है । लोगो को शारीरिक दूरी, हर घंटे साबुन से बीस सेकेंड तक हाथ धोने एवं सेनेटाइजर लगाते रहना चाहिए । ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा कम बना रहे । मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक श्री कृष्ण सिंह, अंचल अमीन बिकास कुमार, बडहरी ओपी प्रभारी राधे कृष्ण राय , मुखिया सूर्यनाथ साह शशिकांत तिवारी मौजूद रहे ।

Related posts

सुपारी देकर कराई गई थी अधिवक्ता की हत्या—सूत्र

ETV News 24

दो पक्षों के विवाद में विभिन्न गांव के पांच जख्मी रेफर

ETV News 24

हेल्थ वैलनेस सेंटर में शौचालय पानी पंखा चारदीवारी का अभाव प्रतिदिन 40 से 50 रोगी आते हैं अस्पताल में महिला कर्मियों को शौच को ले कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तीन में मात्र एक चिकित्सक करते हैं बिना पंखा का कार्य पुरुष कक्ष सेवक का पद रिक्त

ETV News 24

Leave a Comment