ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 6 बजे के बाद खुले दुकानों को सील किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर शहर में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ने के कारण जिला अधिकारी शशांक शुभंकर ने cm के कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया और एक रोज खुद भी शहर में Dm, Sp सड़को पर उतरे और लोगो को सकहत चेतावनी देते हुए 6 बजे तक दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया लेकिन शहर के जनता कोरोना को कुछ नही समझते न ही अधिकारी के निर्देशो का पालन किये इसलिए मंगलवार को सख्ती दिखाते हुए शहर के दुकानों को सील किया गया जिसकी दुकान 6 बजे के बाद खुली हुई है।
लोगो को भी अपने आप को और समाज का खयाल रखते हुए कोरोना गाइडलाइन को पालन करने की जरूरत है अगर समय रहते आम जनता नही सम्बजले तो हर घर मे कोरोना के मरीज होंगे और कोरोना से हर घर से बेमौत लोग मरेंगे।अभी वक्त है प्रशासन और सरकार इस महामारी से बचने की कोसिस कर रहे है ।

Related posts

जटमलपुर चेक पोस्ट पर नशे की हालत में आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार चार बोतल शराब बरामद प्राथमिक की दर्ज

ETV News 24

जिलाधिकारी से उच्चस्तरीय जांच की मांग

ETV News 24

मौसम ने बदला मिजाज किसानों का दहला छाती

ETV News 24

Leave a Comment