ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

CO धर्मेंद्र पंडित के नेतृत्व में शहर के पटेल गोलंबर पर शघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

विश्व कोरोना महामारी को लेकर कोरोना सनाक्रमित की संख्या लगातार काफी संख्या में बढ़ रही है इसलिए सरकार ने कोरोना गाइडलाइन निकले है जिसमे लोगो को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना है और बहुत जरूरी कामो पर ही घरों से निकलने की सलाह दी गई है जिसके अनुसार से।सतीपुर शहर में C O डर्मेन्द्र पंडित के नेतृत्व में पटेल मैदान गोलंबर के पास नगर पुलिस के निगरानी में शघन वहां चेकिंग अबियाँ की सुरुवात co ने किया इस चेंजिंग अभियान में दर्जनों दर्जनों लोगों को बिना मास्क के होने पर चालान काटा गया और सलहत हिदायत दी गई कि मास्क अनिवार्य यूपी से पहने और दुआरे को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करे।
समस्तीपुर नगर थाना एएसआई पार्वती चौधरी अपने दल बल के साथ रहे मौजूद रहे।

Related posts

छेड़खानी के विरोध करने पर बदमाशो ने कोचिंग मे घुसकर शिक्षक को बेरहमी से मारा

ETV News 24

इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में बूथ स्तर पर तैयारी में जुटी माले- सुरेंद्र

ETV News 24

भाकपा-माले का सरायरंजन प्रखंड का छठा सम्मेलन संपन्न, राजकुमार पासवान दूसरी बार चुने गए सचिव

ETV News 24

Leave a Comment