ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

मौसम ने बदला मिजाज किसानों का दहला छाती

संदीप भेलारी

रोहतास जिला के लगभग सभी हिस्सों में कल से मौसम ने अपना मिजाज बदला है तेज हवाएं छिटपुट वर्षा तथा बादल के साथ गर्जन हो रही है जिन से किसानों के सीने तवे के समान जल रहा है किसानों का मानना है कि यदि इस समय वर्षा होती है तो लगभग सभी रबी फसलों को नुकसान नहीं पहुंचेगा गेहूं के बाल निकल चुके हैं चने की फुल तथा फल भी निकल चुके हैं सरसों कटाई के कगार पर है मसूर मटर खेसारी आदि आदि लगभग सभी फसल को वर्षा होने से नुकसान निश्चित है किसानों का कहना है कि अत्याधिक लागत से खेती की जाती है उस हिसाब से मुनाफा भी नहीं मिल पाता है किंतु मौसम के बदलते मिजाज में सभी को दहला कर रख दिया है वही मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के लगभग सभी जिलों में छिटपुट वर्षा तेज हवाएं चमक गर्जन तथा ओलावृष्टि की संभावना अगले 24 घंटे तक बनी रहने की है जिसके चलते किसानों में मायूसी साफ देखा जा रहा है

Related posts

दो पक्षों में मारपीट पांच जख्मी

ETV News 24

16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, कृष्णदेव उच्च विद्यालय मालीनगर खेल प्रांगण में खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी

ETV News 24

महिला थाना की थानाध्यक्ष के पद पर अनि माधुरी कुमारी को पदस्थापित किया गया है

ETV News 24

Leave a Comment